Uttar Pradesh

Modi Visit in Varanasi : प्रधानमंत्री के काशी दौरे को लेकर अफसरों में समाया डर, दो बार पहले भी लौटा चुकी ये आसमानी शक्ति

Last Updated:July 29, 2025, 21:43 ISTPM Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. उनके आगमन की तैयारियों के बीच एक डर हर किसी को सता रहा है. CM योगी ने आज खुद जनसभा स्थल का दौरा किया. पीएम मोदी का वाराणसी दौरावाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त महीने में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी के वाराणसी दौरे (PM Modi Varanasi Visit) के लिए अफसरों से लेकर बीजेपी नेता तक तैयारियों में जुटे हैं. हालांकि पीएम के आगमन के तैयारियों की बीच एक डर हर किसी को सता रहा है. उसके लिए भी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. 2 अगस्त को पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान पीएम वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में बलौनी से काशी वासियों को 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे.बन रहा ऐसा पंडाल

पीएम के इस दौरे में कहीं मौसम न विलेन बन जाए, ये डर अफसर और बीजेपी नेताओं को सता रहा है. इसी को देखते हुए सेवापुरी के बलौनी में मोदी की जनसभा स्थल पर वॉटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है. जर्मन हैंगर तकनीक से इस पंडाल को बनाया जा रहा है. इस पंडाल की लंबाई करीब 250 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर है. वाराणसी काशी क्षेत्र के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप पटेल की मानें तो पीएम के आगमन की तैयारियां काफी अच्छे ढंग से की जा रही हैं. सीएम योगी ने भी आज जनसभा स्थल का दौरा कर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

2015 में 2 बार रद्द करना पड़ा दौराभारी बारिश के कारण 28 जून 2015 को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा रद्द करना पड़ा था. इस दौरान पीएम के जनसभा स्थल पर पानी भर गया था. इसके बाद, 16 जुलाई 2015 को भी बारिश के कारण ही पीएम का वाराणसी दौरा रद्द करना पड़ा. इस दौरान पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को फोरलेन सहित अन्य कई सौगातें देने वाले थे. हालांकि बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल पूर्वी यूपी के वाराणसी और उससे सटे इलाको में बादलों की आवाजाही आने वाले 2 से 3 दिनों में और कम होगी. इस दौरान सिर्फ छिटपुट बारिश ही हो सकती है.

Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshPM के काशी दौरे को लेकर समाया डर, दो बार पहले भी लौटा चुकी ये आसमानी शक्ति

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

अयोध्या समाचार: ध्वजा रोहण के बाद अब रामनगरी भरेगी आर्थिक उड़ान, यूपी की अर्थव्यवस्था में आएगा बड़ा उछाल

अयोध्या की वैश्विक पहचान और मजबूत होगी 25 नवंबर को राम मंदिर ध्वजारोहण से अयोध्या: राम नगरी में…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

सर्दियों में इस आसान तरीके से बनाएं लहसुन का अचार, नहीं होगा खराब, हर कोई पूछेगा रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय खाने में अचार सिर्फ स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता, बल्कि यह खाने को खास और यादगार…

Flavorful Annadanam Delights Devotees at Ammavari Brahmotsavams
Top StoriesNov 23, 2025

स्वादिष्ट अन्नदानं अम्मावारी ब्रह्मोत्सवम में भक्तों को आकर्षित करता है

नेल्लोर: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुचानुर में श्री पद्मावती अम्मावारी कर्तिका ब्रह्मोत्सवम के दौरान हजारों भक्तों को…

Scroll to Top