Sports

Difficult than Muralidharan 800 Test Wickets Wasim Akram World Record List A Cricket Most Wickets | मुरलीधरन के 800 विकेट छोड़िए, उससे भी मुश्किल है वसीम अकरम का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना! ऐसा कर लिया तो इतिहास में नाम हो जाएगा ‘अमर’



Wasim Akram World Record: मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान गेंदबाज हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेटों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना बेहद ही मुश्किल है. यह क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा रिकॉर्ड, जिसका टूटना लगभग नामुमकिन जैसा ही है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने नाम एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसे तोड़ना शायद मुरलीधरन के 800 विकेट से भी ज्यादा कठिन है. अगर कोई उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होता है तो उसका नाम वाकई इतिहास में ‘अमर’ हो जाएगा.
वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वसीम अकरम को क्रिकेट इतिहास के महानतम तेज गेंदबाजों में क्यों गिने जाते हैं, ये उनके आंकड़े बताते हैं. वसीम अकरम के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. अकरम ने 881 लिस्ट-ए विकेट लिए. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे किसी भी गेंदबाज के लिए तोड़ पाना बेहद मुश्किल चुनौती है. लिस्ट-ए में 881 विकेट लेने के लिए एक गेंदबाज को इंटरनेशनल और घरेलू दोनों स्तरों पर एक अविश्वसनीय रूप से लंबे समय तक खेलना पड़ता है. साथ ही लगातार विकेट लेने की क्षमता भी रखनी पड़ती है. एक तेज गेंदबाज के लिए इतने विकेट लेना और भी प्रभावशाली है, क्योंकि तेज गेंदबाजों को स्पिनरों की तुलना में अधिक फिट रहना पड़ता है. कई बार तो उन्हें चोटों का भी सामना करना पड़ता है.
तोड़ने वाले का नाम इतिहास के पन्नों में हो जाएगा ‘अमर’
अकरम ने 881 लिस्ट-ए विकेट लिए. उन्होंने 594 मैच खेलते हुए यह विकेट चटकाए. इस दौरान 34 बार उन्होंने 4 विकेट हॉल और 12 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया. इतना ही नहीं उनकी इकॉनमी भी बेहतरीन रही. उन्होंने 3.89 के इकॉनमी रेट से लिस्ट-ए क्रिकेट में बॉलिंग की. उनके बाद कोई दूसरा गेंदबाज लिस्ट-ए में 700 विकेट भी नहीं चटका पाया है. इससे पता चलता है कि अकरम का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना कितना कठिन है. भविष्य में जो भी उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होता है उसका नाम इतिहास के पन्नों में अमर हो जाएगा.
लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर
वसीम अकरम – 881 विकेटएलन डोनाल्ड – 684 विकेटमुथैया मुरलीधरन – 682 विकेटजॉन लीवर – 674 विकेटवकार यूनिस – 674 विकेट
रिवर्स स्विंग के उस्ताद थे अकरम
वसीम अकरम को ‘स्विंग के सुल्तान’ के नाम कहा जाता है. उनका करियर लगभग दो दशकों तक चला और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए, जिनमें से कुछ आज भी अटूट हैं. उन्होंने 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में भले ही उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. अकरम गेंद को दोनों दिशाओं में लहराने में माहिर थे. उनके पास रिवर्स स्विंग कराने की अद्भुत क्षमता थी. नई गेंद से उनकी इनस्विंग और आउटस्विंग और पुरानी गेंद से उनकी रिवर्स स्विंग बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना बनती थी. 916 विकेट लेकर वसीम अकरम पाकिस्तान के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बॉलर बने हुए हैं.
FAQ
वसीम अकरम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने विकेट लिए?वसीम अकरम के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 916 विकेट हैं, जो उन्हें पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनाता है.
वनडे में सबसे पहले 500 विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?500 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले पहले गेंदबाज पाकिस्तान के वसीम अकरम थे. उन्होंने यह उपलब्धि फरवरी 2003 में हासिल की थी. वह 400 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले भी पहले गेंदबाज थे.
टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाला सबसे युवा गेंदबाज कौन?टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाला सबसे युवा गेंदबाज बांग्लादेश के एनामुल हक जूनियर हैं. उन्होंने 2005 में 18 साल 40 दिन की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया. पहले वसीम अकरम के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल 215 दिन की उम्र में एक टेस्ट मैच 10 विकेट लिए थे.



Source link

You Missed

J&K police’s special investigation agency raids Kashmir Times office in Jammu
Top StoriesNov 20, 2025

जम्मू में कश्मीर टाइम्स कार्यालय पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी ने छापेमारी की।

जम्मू: जम्मू और कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) गुरुवार सुबह जम्मू में कश्मीर टाइम्स न्यूज़पेपर के…

8 साल तक चुप रहा बच्चा, फिर सुसाइड नोट पर टीचर का नाम लिखकर आत्महत्या कर ली
Uttar PradeshNov 20, 2025

अब कीबोर्ड पर चलेंगी उंगलियां और खोजे जाएंगे सवालों के जवाब..गोंडा में डिजिटल शिक्षा की शुरुआत, प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुई मॉडर्न कंप्यूटर लैब

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी और प्रेरणादायक पहल की गई है.…

200 doctors, staff under investigation as scrutiny tightens at Al Falah University
Top StoriesNov 20, 2025

200 डॉक्टर और कर्मचारी अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच के दायरे में हैं जहां सख्ती बढ़ रही है

चंडीगढ़: अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच और बढ़ गई है, जहां लगभग 200 डॉक्टर और कर्मचारी जांच एजेंसियों…

Scroll to Top