Sports

पांचवें टेस्ट में भारत की ताकत होगी दोगुनी, इस खूंखार क्रिकेटर की एंट्री तय! पिता करगिल युद्ध के वीर| Hindi News



IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी भी इंग्लैंड 2-1 से आगे है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था. भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की थी. तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और बढ़त बनाई. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ‘द ओवल’ में खेला जाएगा. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सीरीज से बाहर होने की खबर दी है.
पांचवें टेस्ट में भारत की ताकत होगी दोगुनी
इंग्लैंड के खिलाफ 31 जुलाई से ‘द ओवल’ के मैदान पर होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारत की Playing XI में एक खूंखार क्रिकेटर की एंट्री होगी. इस क्रिकेटर के Playing XI में आते ही भारत की ताकत दोगुनी हो जाएगी. इस क्रिकेटर के पिता करगिल युद्ध के वीर हैं. भारत का यह धाकड़ क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल हैं. ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ 31 जुलाई से ‘द ओवल’ के मैदान पर होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. ध्रुव जुरेल भारत की Playing XI में चोटिल ऋषभ पंत की जगह लेंगे.
पांचवें टेस्ट में भारत की ताकत होगी दोगुनी
ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के लिए नंबर-5 पोजीशन पर बैटिंग कर सकते हैं. ध्रुव जुरेल एक तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में मैच जिताऊ पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. ध्रुव जुरेल लंबी रेस के घोड़े हैं. जब वह एक बार क्रीज पर टिक जाएं, तो फिर वह बड़ी पारी खेलते हैं. इस बात का सबूत पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया रांची टेस्ट मैच है.
धोनी जैसा धाकड़ क्रिकेटर
ध्रुव जुरेल ने पिछले साल फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 90 रन बनाकर भारत को मैच हारने वाली सिचुएशन से निकाला था. ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम इंडिया के 161 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रन बनाए. ध्रुव जुरेल की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. भारत ने ये मैच ध्रुव जुरेल की वजह से 5 विकेट से जीता था. ध्रुव जुरेल को इसके लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला था. ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट में अपनी जुझारू बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई थी.
बेहतरीन तकनीक और टेम्परामेंट
ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में 1 अर्धशतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल का बेस्ट स्कोर 90 रन है. टेस्ट मैच के दौरान किसी भी मुश्किल हालात में और दबाव के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बड़े-बड़े शॉट लगाने का टैलेंट रखते हैं. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल की तकनीक और टेम्परामेंट बेहतरीन है.
पिता करगिल युद्ध के योद्धा
ध्रुव जुरेल के पिता नेम चंद भारतीय सेना के रिटायर्ड हवलदार हैं और 1999 करगिल युद्ध के योद्धा हैं. ध्रुव जुरेल सेना में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट में उनकी रुचि ने इस सपने पर पानी फेर दिया. ध्रुव जुरेल का जन्म 21 जनवरी 2001 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ था. ध्रुव जुरेल IPL में राजस्थान रॉयल्स और घरेलू मैचों में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. ध्रुव जुरेल ने 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.



Source link

You Missed

We’ll not be silenced,’ says Kashmir Times after office raid by J&K police for 'activities against country'
Top StoriesNov 20, 2025

हमें दबाया नहीं जाएगा, ‘कश्मीर टाइम्स’ ने कहा जिसका ऑफिस जेके पुलिस ने ‘देश के खिलाफ गतिविधियों’ के लिए छापा मारा

कश्मीर टाइम्स ने रेड के जवाब में कहा कि यह फिर से हमें चुप कराने की कोशिश है।”कश्मीर…

Jan Suraaj Founder Prashant Kishor Holds Silent Introspection At Bhitiharwa Gandhi Ashram
Top StoriesNov 20, 2025

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भितिहरवा गांधी आश्रम में गांधीवादी विचारों पर गहन चिंतन में डूबे हुए हैं।

पश्चिम चंपारण (बिहार): जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनावों में खाता खोलने…

Scroll to Top