Health

क्या आप भी चाय की चुस्कियों के साथ लेते हैं बिस्किट का मजा? जल्द छोड़ दें ये आदत वरना खोखला हो जाएगा शरीर



Side Effects of Eating Biscuits: इन दिनों बिस्किट खाना हर किसी का प्रिय शगल बन गया है.  बच्चे हों या बड़े, सभी को मीठे या कुरकुरे बिस्किट पसंद आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिन बिस्कुट को आप इतने चाव से खाते हैं, वे धीरे-धीरे आपकी सेहत के लिए ‘मीठा ज़हर’ साबित हो सकते हैं. इससे आपका मेटाबॉलिज़्म लेवल कम हो सकता है, जिससे पाचन शक्ति घट जाती है. इससे वज़न बढ़ने और शुगर लेवल में वृद्धि का खतरा पैदा हो जाता है. 
किन चीजों से बनाए जाते हैं बिस्किट्स?
हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, बिस्कुट बनाने के लिए मैदा, रिफाइंड चीनी और हाइड्रोजनीकृत तेल का इस्तेमाल किया जाता है. ये सभी चीजें हेल्थ के लिए नुकसानदेह मानी जाती हैं. इसमें यूज होने वाली मैदा और कम फाइबर वाली चीजों की वजह से ये पेट में आसानी से पचते नहीं हैं. जिससे आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है और आप कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं के शिकार हो सकते हैं.
बढ़ जाता है ब्लड शुगर
जो लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें बिस्किट से स्थाई दूरी बना लेनी चाहिए. इसकी वजह ये है कि बिस्किट का ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्यादा होता है, जिससे ब्लड शुगर का लेवल का लेवल तेज़ी से बढ़ सकता है. जो इंसान की सेहत के लिए परेशानी पैदा कर सकता है. 
बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव 
एक्सपर्टों का कहना है कि चूंकि बिस्किट में प्रोटीन, फाइबर या ज़रूरी विटामिन की मात्रा बहुत कम होती है. इसलिए  बच्चों को इन्हें खिलाने पर उनके शारीरिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमज़ोर हो सकती है.
मोटापा होने का खतरा
डायटीशियों के अनुसार, बिस्किट में मौजूद छिपी कैलोरी और चीनी शरीर में फैट के रूप में जमा होने लगती है. जिससे वज़न बढ़ने और मोटापा होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जो लोग पहले से ही मोटापे के शिकार हैं, उन्हें तो बिस्किट से तुरंत ही तौबा कर लेनी चाहिए. बाकी लोगों को भी इस्तेमाल बेहद कम कर देना चाहिए वरना उन्हें सेहत में खराबी के रूप में इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

Scroll to Top