UP Weather Today : यूपी के इन 6 शहरों में आज भयानक बारिश, 46 में गड़गड़ाकर गिरेगी बिजली, डराएंगी घटाएं

admin

किसी बैटर को शतक के कगार पर 'पारी घोषित' करते देखा है? TMC ने सरकार से पूछा

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए गर्मी की छुट्टी हो गई है. मानसून दोबारा एक्टिव होने के कारण आसमान में काले बादल छाए हैं और बारिश लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिला रही है. सिर्फ जुलाई का अंतिम दिन ही नहीं बल्कि अगस्त महीने की शुरुआत में भी प्रदेश में मौसम खुशनुमा बना रहेगा. इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) का बड़ा अपडेट सामने आया है. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, 29 जुलाई (मंगलवार) को यूपी के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है. इनमें से 6 जिलों में आज भयंकर बारिश भी हो सकती है. 46 जिलों में आज बादलों के गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

यहां तो भारी बारिश की चेतवानीमंगलवार को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी से भारी बारिश होगी. बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, अमरौहा, बिजनौर, इटावा, मैनपुरी, संभल, अलीगढ़ और मथुरा में भी बारिश हो सकती है. यहां के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.

इन 46 शहरों में बिजली मचाएगी तांडव
आज यूपी के कई शहरों में बिजली गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है. इसे लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. 29 जुलाई को 46 शहर में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है. इनमें मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, आगरा, झांसी और महोबा सहित कई जिलों के शहर शामिल हैं.

बंगाल की खाड़ी में फिर हलचलबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 30 जुलाई से फिर बंगाल की खाड़ी में हलचल होगी. इस दौरान एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र भी यहां एक्टिव होगा. इसके कारण यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के अलग-अलग जिलों में मानसून की सक्रियता दिखाई देगी और प्रदेश में अच्छी बारिश होगी.

Source link