भारत में क्रिकेट खेल का खुमार हर कोने में छाया हुआ है. हर युवा खुद को टीम इंडिया की नीली जर्सी में देखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. कुछ युवा क्रिकेटर्स आईपीएल से लेकर टीम इंडिया के सफर में छाए हुए हैं. आज हम युवा खिलाड़ियों के लिए 5 भारत में क्रिकेट की बेस्ट अकेडमी के बारे में बताने जहां रहे हैं जहां से करियर बन सकता है.
2. MRF पेस फाउंडेशन (चेन्नई): चेन्नई स्थित इस अकादमी के वर्तमान में ग्लेन मैक्ग्रा कोचिंग निदेशक हैं. यहां तेज गेंदबाजों पर ज्यादा फोकस किया जाता है. यदि कोई गेंदबाज है तो इसके लिए यह बेस्ट अकादमी हो सकती है. गति और लाइन लेंथ में सुधार के लिए यहां स्पेशल कोच मौजूद रहते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ECB, और अन्य बोर्डों के साथ कोच और खिलाड़ी आदान-प्रदान भी है.
3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स एक आईपीएल फ्रेंचाइजी है और इस टीम से सभी ने कई युवाओं को निकलते देखा है. सीएसके के सेलेक्टर्स भी टैलेंटेड युवाओं पर पैनी नजर रखते हैं और उन्हें आईपीएल में बतौर नेट गेंदबाज या प्रैक्टिस बैटर के तौर पर आजमाया जाता है. युवाओं के लिए यह बेस्ट अकादमी हो सकती है. यहां भी सारी सुविधाएं युवाओं के लिए मौजूद हैं.
4. राजस्थान रॉयल्स (RR) क्रिकेट अकादमी: चेन्नई की तरह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की भी क्रिकेट अकादमी राजस्थान में स्थित है. इस अकादमी में भी उसी तरह युवाओं को तकनीक, रणनीति और फिटनेस पर ध्यान देना सीखाया जाता है . यहां से आईपीएल में युवाओं को खुद को साबित करने के लिए रास्ते खुल सकते हैं.प्रसिद्ध पूर्व छात्र: रियान पराग, यशस्वी जायसवाल (RR के साथ उभरे खिलाड़ी)।प्रवेश: ट्रायल और ऑनलाइन पंजीकरण; RR अकादमी की वेबसाइट पर जानकारी.
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: 6 विकेट और 141 रन और ‘मैन ऑफ द मैच’… फिर भी सबसे बड़े गुनहगार बेन स्टोक्स, मैच पहले ही की ये गलती
5. दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट अकादमी: सीएसके और राजस्थान के जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स की भी क्रिकेट अकादमी चल रही है. यह अकादमी भी मेहनती युवाओं के लिए बेस्ट हैं. यहां हर तरह की सुविधाएं और अनुभवी कोचों से सीखने का मौका मिलता है. ऐसे में खुद के टैलेंट को उभारकर युवा खिलाड़ी यहां से ऊंचाइयों को छू सकते हैं.
We’ll not be silenced,’ says Kashmir Times after office raid by J&K police for ‘activities against country’
The Kashmir Times reacted to the raids saying it was yet another attempt to “silence us.””The reported raids…

