Last Updated:July 28, 2025, 22:15 ISTGhaziabad Latest News: यूपी में गाजियाबाद के एक घर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पुलिस और पूर्ति विभाग के उस वक्त होश उड़ गए जब छापेमारी की. 300 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद.गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बेहद सुंदर और लग्जरी घर था, जिसके अंदर जाते ही एक दूसरी दुनिया मिली, और चारों तरफ गंदगी फैली थी. वहीं एक कमरे के अंदर अजीब से 6 नीले रंग के डिब्बे रखे थे, जिन्हें जैसे ही खोला गया तो जो निकला वह देखकर पूर्ति विभाग के अफसर झटपता गए. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
मुरादनगर क्षेत्र में एक घर से अवैध तरीके से भंडारण करके 300 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद हुआ है. पुलिस के माध्यम से जिला पूर्ति विभाग ने छापा मारकर यह पेट्रोल जप्त किया है. यह ज्वलनशील पदार्थ 6 प्लास्टिक के डब्बों में भरकर अवैध रूप से रखा गया था. पुलिस ने तुरंत पेट्रोलियम पदार्थ को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
फिलहाल, बरामद पदार्थ के सैंपल को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर यह पदार्थ असल में क्या है. पूछताछ के दौरान आरोपी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने जनता से अपील की है कि पेट्रोलियम जैसे ज्वलनशील पदार्थों को घरों में अवैध रूप से न रखें, यह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. यदि कोई व्यक्ति इस तरह का अवैध भंडारण या व्यापार करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति अधिकतम 30 लीटर तक पेट्रोल सिर्फ स्टील के डब्बे में और स्पष्ट कारण बताकर ही अपने घर में रख सकता है. वहीं, पेट्रोल पंप संचालकों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बॉटल या डब्बे में पेट्रोल न दें, ऐसा करना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी. पेट्रोलियम पदार्थ अत्यंत ज्वलनशील है, कृपया इसे अवैध रूप से न रखें. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबेहद सुंदर घर मगर अंदर थी दूसरी दुनिया, रखी थीं 6 अजीब सी चीजें, और फिर…

