how many strains of hepatitis are there know where the risk of this disease is higher | कितने खतरनाक हैं हेपेटाइटिस बी, सी और ई के वायरस?

admin

how many strains of hepatitis are there know where the risk of this disease is higher | कितने खतरनाक हैं हेपेटाइटिस बी, सी और ई के वायरस?



How Dangerous is Hepatitis Virus: भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अधीन अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. (प्रो.) अशोक कुमार ने कहा कि हेपेटाइटिस बी और सी का इंफेक्शन ब्लड और यौन संपर्क के जरिए फैलता है, जबकि हेपेटाइटिस ई फेकल ओरल रूट (ओरोफेकल रूट) से फैलता है.
 
हेपेटाइटिस का खतरा कहा ज्यादा है?उन्होंने कहा कि अगर हमारे भोजन और वाटर सप्लाई की शुद्धता सही नहीं है तो हमें हेपेटाइटिस का खतरा हो सकता है. हमें अपनी वाटर सप्लाई और खान-पान की आदतों के प्रति सावधान रहना चाहिए. हमें साफ-सफाई बनाए रखनी चाहिए और ऐसे दूषित भोजन या पानी लेने से बचना चाहिए, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं है.
 
हेपेटाइटिस के कितने स्ट्रेन्स होते हैं?WHO के मुताबिक, हेपेटाइटिस एक वायरस है, जिसके 5 स्ट्रेन्स हैं, ए, बी, सी, डी और ई. इनमें से भी वर्ल्ड में सबसे ज्यादा इंफेक्शन बी और सी से होता है. WHO के मुताबिक, हर 30 सेकेंड में हेपेटाइटिस से 1 शख्स दम तोड़ रहा है. 25.4 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी से जबकि 5 करोड़ लोग हेपेटाइटिस सी से ग्रसित हैं. हर साल इन बीमारियों के 20 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. हेपेटाइटिस ई हर साल दुनिया में 2 करोड़ लोगों को संक्रमित कर रहा है.
 
भारत हेपेटाइटिस का असरअगर भारत की बात करें तो WHO का एक आंकड़ा बेहद डरावना है. इसके मुताबिक भारत में 4 करोड़ लोग क्रोनिक हेपेटाइटिस बी से जबकि 60 लाख से 1 करोड़ 20 लाख क्रोनिक हेपेटाइटिस सी से इंफेक्टेड हैं. हेपेटाइटिस का सबसे बड़ा कारण HEV (हेपेटाइटिस ई वायरस) है, हालांकि एचएवी (हेपेटाइटिस ए वायरस) बच्चों में ज्यादा आम है. संगठन का मानना है कि भारत में वायरल हेपेटाइटिस एक गंभीर पब्लिक हेल्थ प्रॉब्लम के तौर पर उभर रहा है. यह प्रभावित व्यक्ति, परिवार और हेल्थ सिस्टम पर भारी आर्थिक और सामाजिक बोझ भी डाल रहा है.–आईएएनएस
 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link