नई दिल्ली: इस समय सारी दुनिया पर क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच न्यूजीलैंड के एक घातक गेंदबाज पर जुर्माना लगाया गया है.
न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज पर लगा जुर्माना
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को क्राइस्टचर्च में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुए दूसरे टेस्ट के दौरान यासिर अली को आउट करने के बाद ‘अनुचित भाषा’ इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने अपने नाम किया है. उन्होंने मैच पारी और 117 रनों से जीत लिया है.
इस धारा के तहत लगा दंड
आईसीसी (ICC) के बयान के अनुसार काइल जैमीसन ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लघंन किया जो, ‘एक इंटरनेशनल मैच के दौरान ऐसी भाषा, एक्शन या हाव भाव का इस्तेमाल करने से संबंधित है जो एक बल्लेबाज को आउट होने बाद आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकता है.’ इसके अलावा एक डिमेरिट अंक भी जैमीसन के अनुशासनात्मक रिकार्ड में जोड़ दिया गया है, जिनका 24 महीने में यह तीसरा उल्लघंन था जिससे उनके कुल डिमैरिट अंक तीन हो गए हैं.
पहले भी किया था जेमीसन ने उल्लंघन
इससे पहले काइल जैमीसन ने 23 मार्च 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में वनडे में और पाकिस्तान के खिलाफ तौरंगा में 28 दिसंबर 2020 को टेस्ट मैच में आईसीसी आचार संहिता का उल्लघंन किया था. आईसीसी के अनुसार यह घटना सोमवार को बांग्लादेश की पहली पारी के 41वें ओवर में हुई जब जैमीसन ने यासिर अली को आउट किया और अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया. जैमीसन ने उल्लंघन और मैच रैफरी जेफ क्रो द्वारा लगाया गया जुर्माना स्वीकार कर लिया है. मैदानी अंपायर क्रिस गाफाने और वायने नाइट्स, तीसरे अंपायर क्रिस ब्राउन और चौथे अंपायर शॉन हेग ने आरोप तय किए
लेवल एक उल्लघंन में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार है जबकि अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी के मैच फीस का 50 प्रतिशत काटना और एक या दो डिमेरिट अंक हैं.
(इनपुट : भाषा)

Mahrajganj Ground Report: फिर टूटा महाव नाला! किसानों की मेहनत पर भ्रष्टाचार ने फेरा पानी… डूब गई फसलें
Last Updated:September 22, 2025, 14:11 ISTMaharajganj News : महराजगंज जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में महाव नाला फिर से…