Health

Couples must get these 5 Medical Tests done before marriage to avoid Future Health Problems | लव हो या अरेंज, लड़का-लड़की शादी से पहले जरूर कराएं ये 5 मेडिकल टेस्ट, कई परेशानियों से बच सकते हैं कपल



Medical Tests Before Marriage: शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, दो परिवारों का भी मेल होता है. इसमें इमोशनल कनेक्शन के साथ-साथ फिजिकल और मेंटल हेल्थ भी अहम रोल अदा करता है. मौजूदा वक्त में कई ऐसी मेडिकल प्रॉब्लम्स हैं, जो शुरुआती स्टेज में बिना लक्षण के होती हैं, लेकिन शादी के बाद गंभीर बन सकती हैं. इसलिए चाहे आपकी शादी लव हो या अरेंज, इन 5 जरूरी मेडिकल टेस्ट को नजरअंदाज न करें. इससे न सिर्फ आप अपनी सेहत की हिफाजत कर सकते हैं, बल्कि भविष्य में होने वाली संतान की सेहत के लिए भी बेहद जरूरी हैं.
1. थैलेसीमिया टेस्ट (Thalassemia Screening):थैलेसीमिया एक जेनेटिक बीमारी है. अगर दोनों पार्टनर थैलेसीमिया माइनर के पेशेंट हैं, तो उनके बच्चे को थैलेसीमिया मेजर होने का खतरा होता है, जो सीरियस ब्लड डिसऑर्डर होता है. इस टेस्ट से आप वक्त रहते पता लगा सकते हैं कि आप या आपके पार्टनर में ये बीमारी है या नहीं.
2. एचआईवी और एसटीआई टेस्ट (HIV and Sexually Transmitted Infections)एचआईवी, हेपेटाइटिस वी और हेपेटाइटिस सी, सिफिलिस, गोनोरिया जैसी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज अक्सर बिना लक्षण के होती हैं. शादी से पहले ये टेस्ट करवाना दोनों पार्टनर्स की सेफ्टी के लिए जरूरी है और इससे भरोसा और ट्रांसपेरेंसी भी बनी रहती है.
3. फर्टिलिटी टेस्ट (Fertility Evaluation)अगर आप जल्दी पैरेंट्स बनने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो महिला और पुरुष दोनों का फर्टिलिटी प्रोफाइल चेक करना समझदारी है. इससे रिप्रोडक्शन से जुड़ी किसी भी परेशानी का पहले से पता लग सकता है और वक्त पर हल निकाला जा सकता है.
4. ब्लड ग्रुप और आरएच फैक्टर टेस्ट (Blood Group & Rh Compatibility)अगर महिला Rh निगेटिव और पुरुष Rh पॉजिटिव हैं, तो फ्यूचर में प्रेग्नेंसी के दौरान कॉम्प्लिकेशन हो सकते हैं. सही जानकारी होने पर डॉक्टर समय पर एंटी-डी इंजेक्शन देकर कंडीशन को मैनेज कर सकते हैं.
5. जेनेटिक या फैमिली डिसऑर्डर टेस्ट (Genetic Disorder Screening)अगर किसी परिवार में डायबिटीज, हार्ट डिजीज, हाइपरटेंशन या मेंटल प्रॉब्लम की हिस्ट्री है, तो इसकी जानकारी और टेस्ट शादी से पहले बेहद जरूरी होती है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top