Uttar Pradesh

Sawan Somwar 2025 Live: लखनऊ से लेकर गाजियाबाद तक शिवालयों में लगी लंबी कतार, बाराबंकी में डेढ़ दर्जन लोग घायल

Sawan Somwar 2025 Live:  आज सावन माह का तीसरा सोमवार है. जिस कारण शिवभक्ति का ज्वार पूरे देश में उमड़ा हुआ है. देर रात से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचकर भोले बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. हर तरफ हर महादेव और बोल बम के जयघोष गूंजते सुनाई दे रहे हैं

हाथरस में कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर जहां एक ओर पूरे देश में शिवभक्ति की लहर दौड़ रही है, वहीं हाथरस से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है. मुरसान कोतवाली क्षेत्र के नगला गोपी के पास डाक कांवड़ लेकर जा रहे दो कांवड़ियों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों कांवड़िए बाइक पर सवार थे और कासगंज के सोरों से भरतपुर की ओर डाक कांवड़ लेकर जा रहे थे. रास्ते में अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक कांवड़िए को मृत घोषित कर दिया. दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. अज्ञात वाहन की तलाश जारी है.

लखनऊ के मनकामेश्वर धाम में हर-हर महादेव की गूंजलखनऊ के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ के भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. शिवभक्त भगवान शिव को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

गाजियाबाद के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में लंबी कतार
गाजियाबाद के प्रसिद्ध दुग्धेश्वर नाथ मठ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. चारों ओर हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे.

आगरा के मनकेश्वर धाम में शिवभक्तों का हुजूमआगरा के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भी शिवभक्तों का तांता लगा है. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की आराधना की और पूजा-अर्चना कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं.

बाराबंकी में हादसा, दो श्रद्धालुओं की मौतश्रद्धा के इस पर्व के बीच बाराबंकी से एक दुखद खबर सामने आई है. हैदरगढ़ क्षेत्र के औसनेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान बिजली का तार टूटकर श्रद्धालुओं पर गिर गया. इस हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को तत्परता से अस्पताल पहुंचाया है..

काशी विश्वनाथ में आस्था का सैलाब
वाराणसी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में आज भक्तों सैलाब उमड़ा पड़ा है. मंगला आरती के साथ ही मंदिर के कपाट खुले और दर्शन शुरू हुए. श्रद्धालु भोलेनाथ को जल, बेलपत्र और फूल अर्पित कर रहे हैं. जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन पर पुष्पवर्षा की, जिससे माहौल भक्तिमय और दिव्य हो गया. हर कोना हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है.

बाराबंकी में श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्पवर्षाबाराबंकी के रामनगर स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर धाम में भी आज भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, पूरा परिसर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा.इस अवसर पर पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्पवर्षा कर शिवभक्ति के इस पर्व को और भी खास बना दिया.

Source link

You Missed

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

7,000 मेहमान, PAC-RAF तैनात…24-25 नवंबर को अयोध्या में आम लोगों की बुकिंग्स कैंसिल

राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था…

ICAR gags scientists after row over performance of two new GE rice varieties
Top StoriesNov 23, 2025

भारतीय कृषि अनुसंधान council (ICAR) ने वैज्ञानिकों को चुप कराया है जिन्होंने दो नए जीन-मॉडिफाइड चावल किस्मों की प्रदर्शन पर विवाद किया था।

नई दिल्ली: भारतीय कृषि अनुसंधान council (ICAR) ने जीन एडिटेड (GE) चावल किस्मों से संबंधित हाल ही में…

Scroll to Top