Last Updated:July 28, 2025, 07:04 ISTBarabanki Mandir Stampede News: हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं.बाराबंकी में शिव मंदिर में भगदड़.हाइलाइट्सबाराबंकी के मंदिर में मची भगदड़.टिन शेड में करंट उतरने से मची भगदड़.कई श्रद्धालु हो गए घायल.बाराबंकीः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना के ठीक अगले दिन यानी कि सावन के तीसरे समोवार पर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ी हादसा हो गया. सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. भारी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे हुए हैं. इस दौरान एक बड़ा हदासा हो गया. दरअसल, बिजली का तार टूटकर गिरा, जिससे टीन शेड में करंट उतर गया. करंट के चपेट में आने से भगदड़ मच गई. हादसे में करीब डेढ़ दर्ज़न से अधिक शिवभक्त श्रद्धालु घायल हो गए हैं.
बाराबंकी के मंदिर में भगदड़ होने से दो की मौतआनन-फानन में बाराबंकी जिले के त्रिवेदीगंज सीएचसी पर कुल 10 घायलों को लाया गया है, जिनमें से पांच श्रद्धालुओं को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है. इस भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज सीएचसी पर घायल श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है, जिनमें से दो को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है. हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.
डीएम ने भगदड़ को लेकर जारी किया बयान
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं. डीएम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बंदरों द्वारा पुराने तोड़े गए बिजली के तार के चलते टीन शेड में करंट आया है और उसके चपेट में श्रद्धालु आ गए हैं. जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज भेजा गया है.
मनसा देवी मंदिर में हुई थी भगदड़बता दें की बीते रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में करंट दौड़ने की अफवाह से भगदड़ मच गई, जिसमें 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मंदिर में सावन के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. इस बीच अफवाह फैल गई की करंट आ रहा है, जिसके चलते लोग बचने के चक्कर में एक-दूसरे पर चढ़ने लगे.Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंhomeuttar-pradeshभोरे-भोरे आई बुरी खबर, मनसा देवी हादसे के बाद बराबंकी मंदिर में भगदड़, 2 मौत