WTC Points Table Latest Update: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट रविवार (27 जुलाई) को ड्रॉ पर समाप्त हुआ. दोनों टीमों की पहली पारी के अंत में भारत 311 रनों से पीछे था, लेकिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेल के अंतिम दो दिनों में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. 143 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की सीधी जीत हासिल करने की उम्मीदों को खत्म कर दिया. मैच ड्रॉ होने से भारत के पास अब ओवल टेस्ट में सीरीज को बराबरी पर समाप्त कराने का मौका होगा.
भारत ने हार को टाला
भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल (103), रवींद्र जडेजा (107*), और वॉशिंगटन सुंदर (101*) ने शतक बनाए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए. इंग्लैंड ने इसके बाद पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रन की बढ़त हासिल कर ली. इससे भारत पर पारी की हार का खतरा था, लेकिन टीम इंडिया ने मैच को ड्रॉ करा लिया.
WTC अंक तालिका में भारत की स्थिति
मैनचेस्टर में ड्रॉ खेलने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 अंक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है. दो बार WTC फाइनल हारने वाले भारत के पास उपलब्ध 16 अंक हैं और उसका अंक प्रतिशत (PCT) 33.33 है. इंग्लैंड भी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है, लेकिन टीम का PCT अब 61.11 से घटकर 54.16 हो गया है. बेन स्टोक्स की टीम के पास उपलब्ध 26 अंक हैं.
ये भी पढ़ें: 93 साल में पहली बार…टीम इंडिया ने रचा इतिहास, शुभमन गिल-केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का कमाल
पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया
2023 WTC विजेता ऑस्ट्रेलिया WTC 2025-27 अंक तालिका में शीर्ष पर है. इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज पर 3-0 की सीरीज जीत हासिल करने के बाद कंगारुओं के पास 36 अंक और 100 PCT हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद श्रीलंकाई टीम है. उसका PCT 66.67 है. धनंजय डी सिल्वा के नेतृत्व में श्रीलंका ने पिछले महीने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी और 1-0 से जीत हासिल की थी.
अंतिम टेस्ट और अंक तालिका पर प्रभाव
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. यदि शुभमन गिल की टीम उस मैच में इंग्लैंड को हराने में सफल रहती है, तो भारत 46.66 PCT के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. ऐसे में इंग्लैंड 43.33 PCT के साथ चौथे स्थान पर खिसक जाएगा.
ये भी पढ़ें: बेइज्जती के बाद सफाई…रवींद्र जडेजा से ‘हैंड शेक कांड’ पर बेन स्टोक्स ने डाली मिट्टी, ड्रॉ के बाद आया होश
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?उत्तर- भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.