Uttar Pradesh

पीलीभीत में यहां सड़क पर गुजरते दिखा एक साथ 3 बाघ, नजारा देख लोग रह गये हैरान, वीडियो वायरल

Last Updated:July 27, 2025, 20:35 ISTपीलीभीत-पूरनपुर, पीलीभीत-माधोटांडा और माधोटांडा-खटीमा मार्ग सबसे प्रमुख हैं. यह सभी रोड जिस क्षेत्र से होकर गुज़रते हैं वहां पर बाघों की अच्छी खासी संख्या देखी जाती है. यही कारण है कि आए दिन इन सड़कों पर बाघों …और पढ़ेंदेश दुनिया से हज़ारों की संख्या में सैलानी बाघों का दीदार करने पीलीभीत पहुंचते हैं. लेकिन पर्यटन सत्र बंद रहने के दौरान लोगों की यह हसरत पूरी नहीं हो पाती. मगर पीलीभीत में जंगल से गुज़रने वाले कई मार्ग ऐसे हैं जहाँ लोगों को रास्ते चलते बाघों के दीदार हो जाते हैं. हाल ही में इसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी में बसा ख़ूबसूरत शहर है. प्रकृति ने इस शहर को अपार ख़ूबसूरती से नवाज़ा है. इतना ही नहीं यहां बाघों समेत कई दुर्लभ जंगली जानवर पाए जाते हैं. यहां का प्रमुख आकर्षण पीलीभीत टाइगर रिजर्व है, अगर आंकड़ों को देखें तो वर्तमान में यहां 71 से भी अधिक बाघ और लगभग ही इतनी ही संख्या में तेंदुए व भालू मौजूद हैं. इतना ही नहीं यहां 350 से भी अधिक प्रजाति की चिड़ियां पाई जाती हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व लगभग 73000 हेक्टेयर में फैला विशाल जंगल है. ऐसे में जिले के कई प्रमुख रोड इस जंगल के भीतर से होकर गुजरते हैं.

सड़क पर नजर आए 3 बाघइनमें पीलीभीत-पूरनपुर, पीलीभीत-माधोटांडा और माधोटांडा-खटीमा मार्ग सबसे प्रमुख हैं. यह सभी रोड जिस क्षेत्र से होकर गुज़रते हैं वहां पर बाघों की अच्छी खासी संख्या देखी जाती है. यही कारण है कि आए दिन इन सड़कों पर बाघों की चहलक़दमी देखने को मिलती है. वहीं सड़क से गुजर रहे राहगीर इस चहलकदमी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक साथ तीन बाघ चहलकदमी करते देखे जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक़ यह वीडियो पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से गुजरने वाले एक मार्ग का बताया जा रहा है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जंगल से गुजरने वाले मार्गों पर वन्यजीवों के आने की संभावना अधिक होती है.

Location :Pilibhit,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपीलीभीत में यहां सड़क पर गुजरते दिखा एक साथ 3 बाघ, नजारा देख लोग रह गये हैरान

Source link

You Missed

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

7,000 मेहमान, PAC-RAF तैनात…24-25 नवंबर को अयोध्या में आम लोगों की बुकिंग्स कैंसिल

राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था…

Scroll to Top