Sports

T20 World Cup 2021: England aim to become champion for the second time, Tymal Mills said players prepare through IPL 2021 | IPL 2021 के जरिए दोबारा T20 World Cup चैंपियन बनने की तैयारी, इन प्लेयर्स ने जगाई उम्मीदें



नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) ने कहा है कि उनकी टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए काफी मजबूत टीम है और खिलाड़ियों को यूएई (UAE) में आईपीएल 2021 (IPL 2021) खेलने का फायदा मिलेगा. इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल 15 में से 8 खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं.
‘IPL 2021 के जरिए मिलेगा फायदा’
टाइमल मिल्स (Tymal Mills) ने कहा, ‘हमारे लिए सबसे फायदेमंद ये है कि हमारी आधी टीम फिलहाल आईपीएल (IPL) में खेल रही है. मुझे यकीन है कि इससे खिलाड़ियों को काफी जानकारियां मिलेंगी और हमारी तैयारी बेहतर होगी.’
यह भी पढ़ें- हो गई भविष्यवाणी! विराट कोहली की जगह ये बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
‘इंग्लैंड टीम काफी मजबूत’
टाइमल मिल्स (Tymal Mills) ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि हम पूरे कॉन्फिडेंस में रहेंगे और किसी भी टीम को हराने में सक्षम होंगे. हमारी टीम काफी मजबूत टीम है और टीम के कई खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेला है, वो चाहे आईपीएल में हो या पाकिस्तान सुपर लीग में.’ 
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो-BCCI)
दूसरी बार चैंपियन बनने की तैयारी
इंग्लैंड (England) का सामना आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में 23 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ होगा. गौरलतब है कि अंग्रेजों ने साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, अब वो दूसरी बार चैंपियन बनने की तैयारी कर रही है.

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2010 की चैंपियन इंग्लिश टीम (फोटो-WISDEN)
 
आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खेलने वाले इंग्लिश प्लेयर्स की लिस्ट
सैम कुरेन-CSKमोईन अली-CSKईयोन मोर्गन-KKRजेसन रॉय-SRHक्रिस जॉर्डन-PBKSआदिल राशिद-PBKSलियाम लिविंगस्टोन-RR
 



Source link

You Missed

Seven dead, 16 injured as passenger train collides with goods train in Chhattisgarh
Top StoriesNov 4, 2025

छत्तीसगढ़ में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के टकराने से सात लोगों की मौत, १६ घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) क्षेत्र के तहत एक घटना में कम से…

Scroll to Top