‘शुभ’ साबित हुए शुभमन गिल… 47 साल बाद मिला ये कारनामा करने वाला कप्तान, मैनचेस्टर में खत्म 35 साल का सूखा| Hindi News

admin

'शुभ' साबित हुए शुभमन गिल... 47 साल बाद मिला ये कारनामा करने वाला कप्तान, मैनचेस्टर में खत्म 35 साल का सूखा| Hindi News



India vs England Test: टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल बतौर कप्तान अपनी डेब्यू सीरीज में ही रिकॉर्डधारी बन गए हैं. उनका नाम भारत के सबसे दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में दर्ज हो चुका है. गिल ने मैनचेस्टर में शतक ठोक इतिहास रच दिया. गिल पूरी सीरीज में फिरंगियों पर हावी नजर आए. उन्होंने इस सीरीज में रनों का आंकड़ा 700 के पार पहुंचा दिया है. इसी के साथ महज 25 साल की उम्र में गिल के बल्ले से 18वां शतक देखने को मिला. शुभमन गिल ने इस शतक के साथ वो कारनामा कर दिखाया है जो पिछले 47 सालों से नहीं हुआ. 
अपडेट जारी है.. 
 



Source link