Uttar Pradesh

हे भगवान.. हमीरपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, दरिंदों ने कुतिया के गुप्तांग में डाला टहनियां और शाखांए, दर्ज हुआ पशु क्रुरता का मामला

हमीरपुर: हमीरपुर के शिव नगर कालोनी में कुतिया के गुप्तांग में शाखाएं, टहनिया डालने का मामला सामने आया है. सरामा एनीमल फाउडेशन की अध्यक्ष विनिता प्रदीप ने मामले को पुलिस थाने में दर्ज करवाया और आरोपी को जल्द पकडने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हमीरपुर के शिव नगर कालोनी में पशु क्रूरता मामला सामने के तुरंत बाद सरामा एनीमल फाउडेंशन के द्वारा कार्रवाई करते हुए न केवल घायल कुतिया का उपचार करवाया, बल्कि पुलिस सदर थाना हमीरपुर में जाकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

कुतिया के गुप्तांग में जबरन शाखाएं, टहनियां डाली गई

शहर के बीचों बीच शिव नगर में कुतिया के गुप्तांग में जबरन शाखाएं, टहनियां डाली गई. जैसे ही इस घटना की जानकारी विनिता प्रदीप को मिली वह तुरंत हमीरपुर पहुंच कर उसका इलाज करवाया. वनीता प्रदीप ने बताया कि जब कुतिया के साथ इस तरह के कृत्य होने की सूचना मिली, तो वह वहां पहुंचकर सबसे पहले उसका इलाज करवाया और फिर एफआईआर दर्ज करवाया, ताकि दरिदंगी करने वाले व्यक्ति को पकड़ा जा सके.

उन्होने कहा कि अगर ऐसा करने वाले को रोका नही किया गया, तो विकृत मानसिकता वाले किसी और के साथ ही ऐसा काम करेगे. वनीता प्रदीप का कहना है कि सरकार के द्वारा पशु क्रूरता के लिए बनाए गए कानून बहुत सख्त हैं, लेकिन इन्हें इंप्लीमेंट सही से नही किया जा रहा है जिससे पशु कू्ररता पर अंकुश नही लग पा रहा है.

बेजुबान जानवरों की सेवा ही मकसद

वनीता प्रदीप ने बताया कि पिछले अठारह सालों से बेजुवान जानवरों के लिए काम कर रही हैं और पहले अपने घर ही रेस्कयू करके जानवरों को लाकर इलाज करती हैं. सरामा एनीमल फाउडेशन के तहत किराए की जमीन पर शेल्टर बनाकर 187 जानवारों को रखा गया है. उन्होंने बताया कि घर से ही जानवरों के लिए प्रेम के चलते ही मन में बेजुबान जानवरों की सेवा के लिए काम करने की इच्छा हुई जिससे अब यह काम किया जा रहा है.

जानवरों की मदद के लिए आएं

वनीता प्रदीप ने लोगों से भी अपील की है कि बेजुबान जानवरों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए, क्योंकि हर जानवर को दर्द एक समान होता है. उन्होने कहा कि बेजुवान जानवरों की मदद के लिए लोगों को आगे आते हुए तुरंत नजदीकी एनजीओ को संपर्क करें, ताकि घायल जानवरों की मदद की जा सके.

सरामा एनीमल फाउडेशन

बता दें कि वनिता प्रदीप के द्वारा पिछले साढे चार सालों से जिला के नादौन विधानसभा में फतेहपुर में चार कैनाल भूमि पर सरामा एनीमल फाउडेशन के तत्वाधान में बेजुबान जानवरों के संरक्षण का काम किया जा रहा है और वर्तमान में घायल या जख्मी हुए 187 बेजुवान जानवरों की देखरेख की जा रही है. बेजुवान जानवरों में सडक पर जख्मी हुए कुतों, गाय, नर बछडे, घोडी, बकरी के अलावा बिल्लियां भी शामिल हैं और इनकी देखरेख के लिए विनिता प्रदीप कुमार आठ दस दानी सज्जनों की मदद से करीब साढे पांच लाख रूपये हर माह खर्च कर रही हैं.

मूलत कोटा राजस्थान की रहने वाली विनिता प्रदीप पिछले साढे चार सालों से हमीरपुर में निवास कर रही हैं और इससे पहले करीब 18 सालों से वह बेजुवान जानवरों के लिए अपना जीवन समर्पित करती आई हैं.

पुलिस कर रही है जांच-पड़ताल

फोन पर एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है और पुलिस के द्वारा इस क्षेत्र में जाकर पड़ताल की जा रही है. साथ ही क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपी व्यक्ति को पकडा जा सके.

Source link

You Missed

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

7,000 मेहमान, PAC-RAF तैनात…24-25 नवंबर को अयोध्या में आम लोगों की बुकिंग्स कैंसिल

राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था…

Scroll to Top