Uttar Pradesh

सेल्फी लेने गए कार्यकर्ता, लेकिन मिला अपमान! जौनपुर में सपा नेता के कार्यक्रम में हंगामा, वीडियो वायरल

UP News and Updates in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…

रायबरेली: पुलिस लाइन में ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी प्रशिक्षु सिपाही की तबियत

रायबरेली पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु सिपाही की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उसके साथी प्रशिक्षु ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. प्रशिक्षु सिपाही झांसी जिले का रहने वाला है. आज सुबह जब वो जीने से नीचे उतर रहा था अचानक से हल्का चक्कर आने से गिर पड़ा. तुरंत ही उसके साथीयों द्वारा उसे प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. रोशन पटेल ने बताया कि प्रशिक्षु सिपाही को भर्ती कर लिया गया है और उनकी सेहत पर नजर रख रही है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

जौनपुर: सपा नेता धर्मेंद्र यादव के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं संग बदसलूकी, वीडियो वायरल

जौनपुर में आरक्षण दिवस के कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बदसलूकी का मामला सामने आया है. सेल्फी लेने सपा नेता धर्मेंद्र यादव के पास पहुंचे कुछ कार्यकर्ताओं को कालर और गर्दन पकड़कर धक्का दे दिया गया. यह घटना एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां सपा सांसद, विधायक और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कार्यकर्ताओं के साथ हुए व्यवहार को लेकर पार्टी में अंदरूनी नाराजगी देखी जा रही है.

बहराइच: अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 4 को मामूली चोटें

बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में रायगंज चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. बस रायगंज गांव से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही थी. हादसे के समय बस में 40 से अधिक श्रद्धालु सवार थे. घटना में चार श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. सभी श्रद्धालु अब सुरक्षित हैं.

कौशांबी: सैनी पुलिस का जुए की फड़ पर छापा, बसपा नेता समेत 9 गिरफ्तार

कौशांबी जिले की सैनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय में पुलिस ने लाखों के जुए की फड़ पर छापा मारा. इस कार्रवाई में बसपा नेता समेत कुल 9 जुआरी गिरफ्तार किए गए. बताया जा रहा है कि यह जुए की फड़ कई महीनों से संचालित हो रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी की गई. मौके से बड़ी मात्रा में नकदी भी बरामद की गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इलाके में पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

देवरिया: जमीन विवाद में हुई मारपीट, घायल सुखई चौहान की इलाज के दौरान मौत

देवरिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पगरा गांव में जमीन विवाद को लेकर देर रात दो पक्षों में मारपीट हो गई. पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में सुखई चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद गांव में मातम फैल गया और दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया. स्थिति को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सोनभद्र: सालभर से बंद सामुदायिक शौचालय को लेकर हंगामा, नगर पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन

सोनभद्र जिले के चोपन नगर स्थित आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में सालभर से बंद पड़े सामुदायिक शौचालय को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज महिलाओं और पुरुषों ने नगर पंचायत के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि शौचालय बंद होने से उन्हें खेतों में शौच के लिए जाना पड़ता है, जिससे असुविधा और असुरक्षा दोनों बढ़ी हैं. लोगों ने नगर पंचायत की लापरवाही पर सवाल उठाए और जल्द से जल्द शौचालय चालू कराने की मांग की.

पनकी: सांप के काटने की सूचना देने वाले सिपाही की इलाज के दौरान मौत

पनकी थाना क्षेत्र में पीआरवी पर तैनात सिपाही शुभम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. बागपत निवासी शुभम तीन दिन पहले सड़क किनारे बेसुध हालत में मिले थे. बुधवार को उन्होंने अपने भाई को फोन कर बताया था कि उन्हें सांप ने काट लिया है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई और अंततः मृत्यु हो गई. घटना से पुलिस महकमे में शोक का माहौल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

आगरा: RO/ARO परीक्षा को लेकर प्रशासन की सख्त तैयारी, बनाए गए 76 केंद्र

आगरा में होने वाली RO/ARO परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. परीक्षा के लिए शहर में 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 35,928 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही पुलिस फोर्स भी तैनात की जाएगी. परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए पूरी निगरानी और व्यवस्था सुनिश्चित की है.

गाजियाबाद: बिजली चेकिंग टीम पर हमला, पालतू कुत्ता छोड़ा, दो घायल

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला तेलियान में बिजली चोरी की जांच के दौरान विद्युत विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया. घर मालिक राशिद और उसके बेटे उमर ने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया और कर्मचारियों से मारपीट की. कुत्ते ने एक कर्मचारी की वर्दी फाड़ दी और मोबाइल तोड़ दिया. हमले में अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मोहित कुमार को भी चोटें आईं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

चंदौली: मदरसे की खुदाई में मिला शिवलिंग, गांव में आस्था और कोतुहल

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में मदरसे की नींव की खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है. जेसीबी से खुदाई के समय अर्घा सहित शिवलिंग निकलने पर गांव में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सावन महीने में शिवलिंग मिलने से लोग इसे चमत्कार मानने लगे और अभिषेक कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी. बाद में शिवलिंग को पास के मंदिर में स्थापित किया गया. देर रात तक गांव में भारी भीड़ और कोतुहल बना रहा. स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.

लखनऊ में रिटायर्ड बैंककर्मी से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 28.45 लाख की ठगी

लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक से रिटायर्ड कैशियर नरेंद्र मिश्रा को साइबर ठगों ने खुद को जम्मू-कश्मीर एटीएस का चीफ बताकर सात दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा. ठगों ने नरेंद्र पर पाकिस्तान को गुप्त दस्तावेज भेजने का झूठा आरोप लगाकर धमकाया और वीडियो कॉल पर पुलिस की वर्दी में दिखे. देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर दो बार में 28.45 लाख रुपए आरटीजीएस से ट्रांसफर करवा लिए. नरेंद्र ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ठगों के मोबाइल और खातों की जांच कर रही है.

Source link

You Missed

Government to introduce Atomic Energy Bill opening nuclear sector to private players
Top StoriesNov 23, 2025

सरकार नाभिकीय ऊर्जा बिल पेश करने जा रही है, जिससे निजी खिलाड़ियों को परमाणु क्षेत्र में प्रवेश करने का मौका मिलेगा।

नई दिल्ली: सरकार ने विंटर सेशन के दौरान संसद में प्रस्तुत करने के लिए दस नए प्रस्तावित विधेयकों…

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

Scroll to Top