Uttar Pradesh

“चारों जुग परताप तुम्हारा, है परसिद्ध जगत उजियारा।।”.. हनुमान जी के भक्त हैं तो आपको भी मालूम होना चाहिए, इस चौपाई का मतलब

Last Updated:July 27, 2025, 09:17 ISTAyodhya News: शशिकांत दास बताते हैं कि इस चौपाई के जाप करने से व्यक्ति को हनुमान जी की शक्ति, भक्ति तथा उनके प्रताप का पता चलता है. इसका अनुसरण करने से व्यक्ति को जीवन में चल रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्त…और पढ़ेंहाइलाइट्सहनुमान जी महाराज का प्रताप पराक्रम चारों युगों में फैला है.प्रभु श्रीराम की कृपा से पहले हनुमान जी की कृपा है जरूरी.हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोग, दुख से मुक्ति मिलती है.अयोध्या: अगर आप हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. कहा जाता है इस कलयुग में हनुमान जी महाराज एक ऐसे देवता हैं जो जागृत रूप में विराजमान हैं.  प्रभु राम ने अपने परम भक्त हनुमान जी को ऐसा आशीर्वाद दिया कि जब कोई भी भक्त हनुमान जी महाराज का दर्शन करेगा. तभी प्रभु राम के दर्शन का पुण्य प्राप्त होगा. ऐसी स्थिति में सबसे पहले हनुमान जी महाराज की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करनी चाहिए , तब जाकर प्रभु राम का आशीर्वाद लेना चाहिए. तभी हनुमान जी महाराज अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं.

इसके साथ ही अगर आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और उसकी चौपाई का अर्थ समझते हैं, तो ऐसा करने से जीवन में चल रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त होगा. तो चलिए ऐसे ही एक चौपाई हनुमान चालीसा के बारे में विस्तार से बताते हैं जिसका अनुसरण करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है..

क्या है चौपाई का मतलब

दरअसल, हनुमान चालीसा में गोस्वामी तुलसीदास ने कई ऐसी चमत्कारी चौपाई का उल्लेख किया है, जिसका अनुसरण करने से व्यक्ति को सभी मनोरथ की सिद्धि प्राप्त होती है. हनुमान चालीसा में गोस्वामी तुलसीदास लिखते हैं “चारों जुग परताप तुम्हारा, है परसिद्ध जगत उजियारा।।”  इस चौपाई के बारे में विस्तार से शशिकांत दास बताते हैं कि चारों जुग परताप तुम्हारा..अर्थात हनुमान जी महाराज का प्रताप पराक्रम चारों युग सतयुग, त्रेता युग ,द्वापर युग ,और कलयुग में व्याप्त है.

है परसिद्ध जगत उजियारा।।अर्थात हनुमान जी का प्रकाश-कीर्ति पूरे संसार में प्रसिद्ध है. इस चौपाई में गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान जी की महिमा और उनके प्रताप का वर्णन किया है.

हनुमान जी दूर करते हैं सारे कष्ट

शशिकांत दास बताते हैं कि इस चौपाई के जाप करने से व्यक्ति को हनुमान जी की शक्ति, भक्ति और उनके प्रताप का पता चलता है. इसका अनुसरण करने से व्यक्ति को जीवन में चल रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती और हर कष्ट भी दूर होता है.Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh”चारों जुग परताप तुम्हारा”..हनुमान जी के भक्त हैं तो मालूम होगा इसका अर्थ?

Source link

You Missed

Government to introduce Atomic Energy Bill opening nuclear sector to private players
Top StoriesNov 23, 2025

सरकार नाभिकीय ऊर्जा बिल पेश करने जा रही है, जिससे निजी खिलाड़ियों को परमाणु क्षेत्र में प्रवेश करने का मौका मिलेगा।

नई दिल्ली: सरकार ने विंटर सेशन के दौरान संसद में प्रस्तुत करने के लिए दस नए प्रस्तावित विधेयकों…

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

Scroll to Top