Uttar Pradesh

UP News: झोपड़ी में रहते थे, छत से टपकता था पानी…जीरो पावर्टी अभियान ने बदल दी रूबी की जिंदगी! बनने लगा पक्का घर

Last Updated:July 27, 2025, 08:39 ISTUP News: योगी सरकार की जीरो पावर्टी अभियान की पहली लाभार्थी रूबी का पक्का मकान बनने लगा है. रूबी और उनके पति राम सागर अब गरीबी से बाहर निकलकर खुश हैं.जीरो पावर्टी अभियान से बदल गई रूबी की जिंदगी.हाइलाइट्सरूबी का पक्का मकान बनने लगा हैयोगी सरकार की जीरो पावर्टी अभियान से रूबी को मदद मिलीराम सागर को एलएंडटी में नौकरी मिलीUP News: योगी सरकार की जीरो पावर्टी अभियान की पहली लाभार्थी गोसाईगंज की रूबी का सपना साकार हो रहा है. वह कुछ महीनों में झोपड़ी से पक्के मकान में शिफ्ट हो जाएंगी. रूबी और उनके पति राम सागर अपने नए मकान के सपने को सच होते देखकर अत्यंत खुश हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे गरीबी से बाहर निकल पाएंगे, लेकिन योगी सरकार ने उनके लिए मसीहा बनकर मदद की. लखनऊ के गोसाईगंज की रूबी एक समय छोटी झोपड़ी में रहती थीं, लेकिन अब योगी सरकार की सहायता से उनके मकान का निर्माण हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्देश्य है कि प्रदेश में कोई भी परिवार गरीबी की रेखा के नीचे न रहे. इसी उद्देश्य से 2 अक्टूबर को जीरो पावर्टी अभियान शुरू किया गया, और रूबी इसका पहला लाभार्थी परिवार बनीं.

मुख्य सचिव खुद रूबी के मकान निर्माण की मॉनीटरिंग कर रहे हैं

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गोसाईगंज के सिलौली गांव की रूबी के पक्के मकान का निर्माण तेजी से चल रहा है और अगले कुछ महीनों में पूरा हो जाएगा. निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मुख्य सचिव ने बताया कि वह खुद मकान निर्माण सहित अन्य योजनाओं की भी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. रूबी के जीवन में बदलाव केवल मकान तक सीमित नहीं है. योगी सरकार ने उनके पति राम सागर को निजी कंपनी एलएंडटी में नौकरी दिलाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब राम सागर 18 हजार रुपये मासिक वेतन पर एलएंडटी में कार्यरत हैं, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति में स्थायित्व आया है. राम सागर अपनी मेहनत से परिवार की देखभाल कर पा रहे हैं और रूबी सुरक्षित और सशक्त महसूस कर रही हैं. योगी सरकार का जीरो पावर्टी अभियान प्रदेश के सबसे कमजोर और वंचित वर्गों को चिन्हित कर उन्हें बहुआयामी सहायता प्रदान करना है. इस योजना में केवल आर्थिक सहायता ही नहीं, बल्कि रोजगार, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में समग्र सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है.

बरसात में टपकता था पानी, योगी सरकार ने की मदद तो बदल गई जिंदगी

रूबी ने योगी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि वह कभी सोच भी नहीं सकती थीं कि उनका भी एक दिन पक्का घर होगा. उन्होंने बताया कि हम झोपड़ी में रहते थे और बरसात में पानी टपकता था, गर्मी में छत गर्म तवे की तरह जलती थी. लेकिन अब पक्के घर में रहने का सपना पूरा होने वाला है और यह सब योगी सरकार की मदद से संभव हो पाया है. इससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. रूबी की कहानी न केवल योगी सरकार की योजना की सफलता को दर्शाती है, बल्कि लाखों ऐसे परिवारों के लिए प्रेरणा भी है, जो अभी भी गरीबी में जकड़े हुए हैं.

यह है योगी सरकार का जीरो पावर्टी अभियान

2 अक्टूबर 2024 को अभियान की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी.

25 लाख गरीब परिवारों को अभियान से लाभान्वित करने का लक्ष्य.

चिन्हित परिवार के मुखिया को गारंटीड नौकरी उपलब्ध कराना योगी सरकार का लक्ष्य.

प्रति परिवार की आय सवा लाख रुपये सालाना करने का लक्ष्य.

13.57 लाख परिवारों को अब तक चिन्हित किया गया.

वर्ष 2025-26 के बजट में 250 करोड़ रुपये का आवंटन.

हर गांव से 10 से 25 निर्धन परिवारों को चिन्हित कर लाभांवित करने का लक्ष्य.Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshझोपड़ी में रहते थे, टपकता था पानी, जीरो पावर्टी अभियान ने रूबी की बदल दी जिंदगी

Source link

You Missed

Government to introduce Atomic Energy Bill opening nuclear sector to private players
Top StoriesNov 23, 2025

सरकार नाभिकीय ऊर्जा बिल पेश करने जा रही है, जिससे निजी खिलाड़ियों को परमाणु क्षेत्र में प्रवेश करने का मौका मिलेगा।

नई दिल्ली: सरकार ने विंटर सेशन के दौरान संसद में प्रस्तुत करने के लिए दस नए प्रस्तावित विधेयकों…

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

Scroll to Top