एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई की धरती पर खेला जाएगा. एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण के मुकाबले के बाद, दोनों टीमें सुपर-4 में एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं और 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में (क्वालीफाई करने की सूरत में) भी एक-दूसरे के आमने-सामने हो सकती हैं.
एशिया कप का शेड्यूल आते ही भड़का पूर्व भारतीय कप्तान
एशिया कप का शेड्यूल आते ही भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी नाराजगी जताई है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के क्रिकेट रिलेशन रखने पर सवाल उठाए हैं. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के सवाल पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने काफी तीखा रिएक्शन दिया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि सब कुछ होना चाहिए, वरना अगर नहीं होता है, तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए. अगर आप द्विपक्षीय मैच नहीं खेल रहे हैं, तो आपको अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेलने चाहिए. मेरा यही मानना है.’
(@ANI) July 27, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव
मोहम्मद अजहरुद्दीन का यह बयान तब आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव जारी है. भारत और पाकिस्तान के बीच 13 साल से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई हैं, जबकि दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती रहती हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हाल ही में निजी तौर पर आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ लीजेंड्स लीग मैच से भारतीय दिग्गजों के हटने पर भी बात की है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, ‘यह बोर्ड और सरकार का मामला है. WCL आधिकारिक नहीं है, इसे ICC या BCCI से मंजूरी नहीं मिली है. यह निजी तौर पर आयोजित की जाती है. लेकिन एशिया कप एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका संचालन ACC करता है.’ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने WCL को आधिकारिक क्रिकेट कूटनीति से दूर रखा.
टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप 2025 का आयोजन
एशिया कप 2025 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा, क्योंकि 2026 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप होना है. उसी की तैयारी को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचेंगी, जहां टॉप दो टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. भारत एशिया कप का मेजबान है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान के साथ तनाव की वजह से टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करेगा. मई में भारत-पाकिस्तान सीमापार तनाव के कारण टूर्नामेंट अनिश्चितता में था, लेकिन 24 जुलाई को ढाका में हुई एसीसी की बैठक ने टूर्नामेंट के आयोजन का रास्ता साफ कर दिया. भारत एशिया कप का गत विजेता है, जिसने कोलंबो में 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराया था.