Last Updated:July 26, 2025, 23:13 ISTLucknow News : ठगों ने रिटायर्ड DIG को फंसाने के लिए एक फर्जी कहानी रची और कामयाब हो गए. मैसेज पूरी तरह वास्तविक लग रहा था. प्रोफाइल फोटो और भाषा शैली भी काफी भरोसेमंद थी.लखनऊ. यूपी में साइबर ठगों ने रिटायर्ड डीआइजी को ही शिकार बना डाला. शातिर जालसाजों ने यूपी पुलिस के रिटायर्ड डीआइजी राकेश शुक्ला को अपना निशाना बनाया. ठगों ने सोशल मीडिया की मदद से रिटायर्ड अधिकारी से घरेलू सामान के नाम पर 1.75 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. ठगों ने रिटायर्ड डीआइजी को फंसाने के लिए एक फर्जी कहानी रची. राकेश शुक्ला लखनऊ के हजरतगंज स्थित अलीशा अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. अपने साथ हुई ठगी के केस में उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.
फंसाता चला गया फ्रॉडरिटायर्ड डीआइजी राकेश शुक्ला ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप मैसेंजर पर उनके एक परिचित रिटायर्ड आएएएस अधिकारी बलविंदर कुमार के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. इसके बाद धड़धड़ मैसेज आने शुरू हो गए. उधर से आया मैसेज पूरी तरह वास्तविक प्रतीत हो रहा था क्योंकि प्रोफाइल फोटो और भाषा शैली भी काफी भरोसेमंद थी. इसी के झांसे में वे आ गए. फेसबुक पर फ्रॉड ने रिटायर्ड आईएएस बनकर रिटायर्ड डीआईजी से दोस्ती की. इसके बाद रिटायर्ड आईएएस ने अपने मित्र सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का घरेलू सामान सस्ते दाम पर मिलने की दी जानकारी दी. उसने रिटायर्ड डीआईजी को घरेलू सामान की फोटो भेजी और उसकी कीमत 1,10,000 बताई. ठग ने उनसे कहा कि उनके मित्र सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और वो दिल्ली से घरेलू सामान सस्ते दामों पर मंगवा रहे हैं. सामान की क्वालिटी और कीमत का हवाला देते हुए उन्होंने राकेश शुक्ला को भी इसका लाभ उठाने का सुझाव दिया.
ये कैसा बदला? दोस्त का बर्थडे माना रहे लड़के बीच पार्टी से अगवा, मारा-पीटा फिर धार्मिक नारे लगवा पिला दी यूरिन
ठगी का ये नया तरीकाराकेश शुक्ला को इस पूरी बातचीत पर भरोसा हो गया और उन्होंने धीरे-धीरे करके कुल 1.75 लाख रुपये से अधिक की रकम बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी, लेकिन पैसे भेजने के बाद न तो कोई डिलीवरी हुई, न ही बात करने वाले से संपर्क हो पाया. रिटायर्ड डीआइजी समझ चुके थे कि उनके साथ फ्रॉड हो चुका है. वे भागे-भागे हजरतगंज कोतवाली पहुंचे और FIR दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि यह मामला उन नए तरीकों में से एक है जिसमें जालसाज वरिष्ठ नागरिकों और अधिकारियों को निशाना बनाकर उनके जानकारों के नाम का इस्तेमाल करते हैं. कई बार वे ठगी में कामयाब हो जाते हैं.Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshUP में अफसरों को निशाना बना रहे साइबर ठग, इस बार रिटायर्ड DIG गंवा बैठे लाखों