लड़कर हार रही है टीम… चैंपियन कप्तान का चौंकाने वाला बयान, मैच खत्म होने से पहले क्यों कही ये बात| Hindi News

admin

लड़कर हार रही है टीम... चैंपियन कप्तान का चौंकाने वाला बयान, मैच खत्म होने से पहले क्यों कही ये बात| Hindi News



IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में लड़खड़ाती नजर आ रही है. इंग्लिश टीम ने लगातार 4 दिन अपना दबदबा बरकरार रखा. 669 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर इंग्लैंड ने जीत की नींव रख दी है. लेकिन जवाब में भारत की तरफ से शुभमन गिल  और केएल राहुल की शतकीय पार्टनरशिप ने मैच में जान डाली. 5वें दिन टीम इंडिया 137 रन पीछे है. लेकिन हार से पहले ही चैंपियन कप्तान कपिल देव ने चौंकाने वाला बयान दे डाला. 
शतक के करीब केएल राहुल 
इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 150 जबकि बेन स्टोक्स ने 141 रन की पारियां खेली. बेन डकेट ने 94 जबकि जैक क्रॉली ने 84 रन ठोके. इन पारियों की बदौलत इंग्लिश टीम ने भारत पर 311 की बढ़त बना ली. अब जवाब में टीम इंडिया ने 0 के स्कोर पर ही अपने दो बल्लेबाजों को खो दिया था. हालांकि, राहुल और गिल ने मिलकर 174 रन लगा दिए हैं. राहुल अपने शतक से महज 13 रन दूर हैं जबकि गल 22 रन दूर हैं.
क्या बोले कपिल देव?
मीडिया से बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम जीतते-जीतते हार रही है. ऐसा नहीं है कि हम बिना लड़े हार रहे हैं. नई टीम को मौका दिया गया है. आने वाले समय में यही लड़के बहुत सारे टूर्नामेंट जीतकर आएंगे. दुनिया में कोई भी टीम जब नई होती है, तो उसे समय लगता है. हमारा कप्तान भी नया है. मुझे लगता है कि यह सीरीज भारतीय टीम और कप्तान के लिए सीखने वाली होगी.
ये भी पढे़ं… Asia Cup शेड्यूल आते ही मचा बवाल, IND-PAK मैच नहीं होगा? टारगेट पर BCCI
इंजरी कंसर्न पर क्या बोले कपिल देव
तेज गेंदबाजों में लगातार बढ़ती इंजरी की समस्या पर कपिल देव ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आजकल के क्रिकेटर क्या करते हैं. मेरी जिंदगी तो बेहद साधारण थी. हम दौड़ने का अभ्यास किया करते थे. उस समय भी इंजरी होती थी. मैं यही कह सकता हूं कि ईश्वर की कृपा से हम बचकर निकल गए. वर्कलोड उन्होंने कहा कि हम जब खेला करते थे तो ऐसी परिस्थितियां नहीं थी. इसलिए जब तक मौजूदा परिस्थिति को करीब से अध्ययन नहीं करूंगा, कुछ भी नहीं कह सकता.



Source link