Uttar Pradesh

UP Weather : यूपी में डराने आ रहीं काली घटाएं, इन जिलों में आज झमाझम बारिश, ये रहा IMD का अलर्ट

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में मानसून एकबार फिर लौट आया है. मानसून के लौटने के साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में काले बादलों की आवाजाही बढ़ गई है. तेज हवाओं के कारण अलग-अलग जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. इसके साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में जुलाई महीना जाते-जाते लोगों को पूरी तरह भिगोने के लिए तैयार है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, रविवार (27 जुलाई) को प्रदेश के 60 जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान करीब 50 जिलों में गरज चमक क साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. 6 जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है.

यहां बारिश और बिजली का अलर्टरविवार को रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी, पीलीभीत, ललितपुर और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर,अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरथ और कासगंज सहित अन्य जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है.

लखनऊ-नोएडा का क्या होगा?

रविवार को नोएडा में भी बादलों के आवाजाही के बीच बारिश हो सकती है. इस दौरान बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी. राजधानी लखनऊ में भी मौसम खुशनुमा रहेगा. कानपुर में भी बादलों की गर्जना सुनाई दे सकती है. मौसम एक्सपर्ट की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण यूपी में मॉनसून की सक्रियता दिखाई दे रही है, जिसका असर फिलहाल 3 से 4 दिनों तक अलग-अलग जिलों में दिखाई देगा.

Source link

You Missed

Government to introduce Atomic Energy Bill opening nuclear sector to private players
Top StoriesNov 23, 2025

सरकार नाभिकीय ऊर्जा बिल पेश करने जा रही है, जिससे निजी खिलाड़ियों को परमाणु क्षेत्र में प्रवेश करने का मौका मिलेगा।

नई दिल्ली: सरकार ने विंटर सेशन के दौरान संसद में प्रस्तुत करने के लिए दस नए प्रस्तावित विधेयकों…

Scroll to Top