Lethal Joe Root Ben Stokes Century England broke Australia World Record in Manchester vs India 2025 | 2 खूंखार बल्लेबाजों ने मैदान में किया ऐसा ‘तांडव’… टूट गया कंगारुओं का घमंड, 51 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड स्वाहा

admin

Lethal Joe Root Ben Stokes Century England broke Australia World Record in Manchester vs India 2025 | 2 खूंखार बल्लेबाजों ने मैदान में किया ऐसा 'तांडव'... टूट गया कंगारुओं का घमंड, 51 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड स्वाहा



क्रिकेट के मैदान में आए दिन रिकॉर्ड्स टूटते और बनते रहते हैं. कभी कोई बल्लेबाज रनों का अंबार लगाकर रिकॉर्ड बना देता है तो कभी कोई गेंदबाज विकेटों की झड़ी लगाकर रिकॉर्डबुक में नाम दर्ज करा लेता है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब दो बल्लेबाजों के दम पर एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया, जो 51 साल से ऑस्ट्रेलिया के नाम था.क्रिकेट के मैदान में आए दिन रिकॉर्ड्स टूटते और बनते रहते हैं. कभी कोई बल्लेबाज रनों का अंबार लगाकर रिकॉर्ड बना देता है तो कभी कोई गेंदबाज विकेटों की झड़ी लगाकर रिकॉर्डबुक में नाम दर्ज करा लेता है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब दो बल्लेबाजों ने मैदान पर बल्ले से ऐसा तांडव मचाया कि ऑस्ट्रेलिया का घमंड चूर-चूर हो गया. दरअसल, इंग्लैंड टीम ने कंगारुओं का यह घमंड तोड़ा, जिसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट की शतकीय पारियों का रहा. इन दोनों बल्लेबाजों ने रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को तहस-नहस कर दिया.

टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

दरअसल, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत के 358 रनों के जवाब में रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 669 रन ठोक दिए. इसके साथ ही इंग्लैंड ने इस मैदान पर सबसे बड़ा टोटल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम इस मैदान पर टेस्ट में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड था, 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ कंगारू टीम ने पहली पारी में 656/8 रन बनाए थे. हालांकि, अब इंग्लैंड ने इस रिकॉर्ड का ताज पहन लिया है.

ओल्ड ट्रैफर्ड में सबसे बड़े टेस्ट टोटल

इंग्लैंड बनाम भारत – 669 रन (2025)
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – 656/8 रन (1964)
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 627/9 रन (1934)
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 611 रन (1964)
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 592 रन (2023)

दो बल्लेबाजों का तांडव

बेन स्टोक्स और जो रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का तांडव दिखाया. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की हर कोशिश पर पानी फेरते हुए शतक ठोके. जो रूट ने 150 रन की पारी खेली तो कप्तान स्टोक्स ने 141 रन बनाए. स्टोक्स ने तो हैमस्ट्रिंग से जूझने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद फिर से वापसी करते हुए तब शतक बनाया. रूट ने 248 गेंदों में 150 रन पूरे किए. पारी के दौरान रूट के बल्ले से 14 चौके निकले. वहीं, स्टोक्स की पारी 198 गेंदों की रही, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े.



Source link