Last Updated:July 26, 2025, 21:22 ISTBahraich News : धार्मिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले यूपी के इस हिस्से में एक घटना ने तनाव पैदा कर दिया है. मामला ही ऐसा है, जिसने भी सुना सन्न रह गया. पुलिस ने इस केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.बहराइच. धार्मिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले यूपी के बहराइच जिले की एक घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है. मामला ही ऐसा है जिसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया. थाना रामगांव क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में मौर्य समाज के दो युवकों ने विशेष समुदाय के ऊपर खुद को अगवा करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि इस दौरान उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई और मुंह में जबरन यूरिन डाल दिया गया. इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरी कहानी?पीड़ित चंदन मौर्य उर्फ शिवम और मोहित मौर्य ने बताया है कि बीती 23 जुलाई को शहर के समीप बरूहा घाट के पास दोस्त के साथ बर्थड़े पार्टी करते समय बिना नंबर प्लेट कार आकर रुकी. उसके साथ पीछे से 16 से 17 लोग मोटरसाइकिल से आए. हम दोनों को कार में जबरन बैठाकर शहर से दूर सुनसान इलाके मटेरा की तरफ ले जाकर मारपीट की गई. इस दौरान धार्मिक नारे लगवाए और फिर जान से मार डालने की बात. पानी मांगने पर बोतल में यूरिन डाल कर पिला दिया. उस दिन किसी तरह हमारी जान बची.
बहराइच में किसी ने बीमार ने नहीं, जख्मी सड़क के गड्ढे ने कर दी डॉक्टर की मांग, ठहर-ठहर देख रही पब्लिक
2 महीने पुराना कनेक्शनपीड़ित चंदन मौर्य और मोहित मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित ने बताया है कि लगभग 2 माह पूर्व विशेष समुदाय के लड़कों के सोशल मीडिया पर बाबा कंपनी आईडी के बारे में जानकारी मिली. उस ग्रुप के युवक हिंदू लड़कियों को फेक आईडी बनाकर प्रेम जाल में फसाते थे. जब यह मामला उनके गांव तक पहुंचा तो पीड़ित ने उन लड़कों में से दो को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. बाद में पुलिस ने सुलह-समझौता करवा दिया. जिसका बदला अब इन लोगों ने लिया.
पीड़ित ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी महंगी कार, आईफोन और रईसी से लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे. उनके पास बीएमडब्ल्यू और थार है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं मु.अ.सं. 260/2025 धारा 191(2), 191(3), 109, 115(2), 140(1) बी0एन0एस0 पंजीकृत करते हुए घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों शहाबुद्दीन, अनस और जीशान को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.Location :Bahraich,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshBahraich : ये कैसा बदला? अगवा कर पीटा फिर धार्मिक नारे लगवाकर पिला दी यूरिन