IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए बोर्ड पर 669 रन लगा दिए. यह मैनचेस्टर में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी है. इंग्लैंड की बल्लेबाजी में जो रूट ने ऐतिहासिक 150 रन की शतकीय पारी खेली, जिससे वह टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी अपने नाम एक उपलब्धि नाम कर ली.
W,W,W,W,W और शतक…
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान 5 विकेट हॉल भी नाम किया था. इसके साथ ही स्टोक्स दुनिया के ऐसे 5वें कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल और शतक का कारनामा किया है. 1983 के बाद पहली बार किसी कप्तान ने ये करिश्मा किया है. स्टोक्स से पहले सिर्फ चार बार किसी कप्तान ने ऐसा किया है. 1955 में वेस्टइंडीज के डेनिस एटकिंसन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान थे. उनके बाद 1966 में गारफील्ड सोबर्स ने विंडीज टीम की कप्तानी करते हुए यही कमाल किया. 1977 में पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद और 1983 में पाकिस्तान के ही इमरान खान भी ये कमाल कर चुके हैं.
5 विकेट हॉल और शतक का कारनामा करने वाले कप्तान
डेनिस एटकिंसन (वेस्टइंडीज) vs ऑस्ट्रेलिया – 1955गारफील्ड सोबर्स (विंडीज) vs इंग्लैंड – 1966 मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) vs वेस्टइंडीज – 1977 इमरान खान (पाकिस्तान) vs भारत – 1983बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) vs भारत – 2025
रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे, फिर जड़ दिया शतक
बेन स्टोक्स की सेंचुरी की बात करें तो वह तीसरे दिन अर्धशतक पूरा करने से पहले हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे. हालांकि, बाद में वह बैटिंग के लिए आए और उन्होंने अर्धशतक ठोका. इतना ही नहीं वह दिन के अंत तक 77 रन पर नाबाद रहे. चौथे दिन की शुरुआत में स्टोक्स ने शतक ठोककर अपनी टीम को और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. स्टोक्स का यह टेस्ट करियर में 13वां शतक है.
इंग्लैंड ने ली 311 रन की बड़ी बढ़त
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 311 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. यह बढ़त इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर हासिल की, जबकि भारत अपनी पहली पारी में 358 रन पर ऑल आउट हो गया था. यह मैच के चौथे दिन हुआ जहां इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 544 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और बाकी के 3 विकेट खोकर 669 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 150 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन की शानदार शतकीय पारियां खेलीं. इसके अलावा, बेन डकेट ने 94 और जैक क्रॉली ने 84 रन का योगदान दिया. भारत का यहां से मैच जीतना मुश्किल नजर आ रहा है.