RO-ARO Pre Exam-2025 : गाजियाबाद में 23832 अभ्यर्थी, 50 केंद्र और सीसीटीवी का पहरा, राडार पर साइबर कैफे

admin

Generated image

Last Updated:July 26, 2025, 18:17 IST RO-ARO Pre Exam-2025 : RO-ARO प्री एग्जाम 2025 के लिए गाजियाबाद में 23,832 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए 50 केंद्र बनाए गए हैं, जहां CCTV की कड़ी निगरानी रहेगी. इस दौरान प्रशासन ने साइबर कैफे और कोचिंग सें…और पढ़ेंगाजियाबाद : 27 जुलाई को गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन किया जाएगा. गाजियाबाद एडीएम रणविजय सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 23,832 अभ्यर्थी शामिल होंगे जिनके लिए जिले में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त रूप से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

एडीएम रणविजय सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी परीक्षा केंद्र के बाहर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए निगरानी बढ़ा दी गई है. बिना कारण परीक्षा केंद्र के आसपास रुकने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिएपरीक्षा केंद्रों के आसपास मौजूद सभी साइबर कैफे बंद रहेंगे. साथ ही यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन बातों का रखें ध्यान
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने प्रवेश पत्र को ध्यान से पढ़ें और उसमें दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें. परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:00 बजे से 8:45 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा, इसके बाद किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है.

नमो भारत ट्रेन सुबह 6 बजे सेपरीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन व्यवस्था में बदलाव किया गया है. आम दिनों में सुबह 8 बजे से चलने वाली नमो भारत ट्रेन रविवार को विशेष रूप से सुबह 6 बजे से ही चलाई जाएगी. यह ट्रेन न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच चलेगी और रात 10 बजे तक संचालित होगी. रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा में किसी प्रकार की नकल या गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, निगरानी टीमें, मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे. हर केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक और एक सैक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे.

Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshRO-ARO Pre Exam-2025 : गाजियाबाद में 23832 अभ्यर्थी, 50 केंद्र और सीसीटीवी..

Source link