Last Updated:July 26, 2025, 17:18 ISTश्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर है,जो 565 साल से भी ज्यादा पुराना है.यह मंदिर बाग ब्रिगटान, निकट रोडवेज, बरेली में स्थित है. मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की मूर्तियां है. जो जगन्नाथ पुरी से लाई गई हैं.नाथनगर बरेली शहर के चमत्कारी मंदिरों की चर्चा पूरे भारतवर्ष में प्रख्यात है. बरेली शहर के पुराना रोडवेज स्थित, बना हुआ है.भगवान जगन्नाथ पुरी का दिव्या एवं चमत्कारी मंदिर, यह मंदिर बरेली शहर में 600 वर्ष पुराना बताया जाता है. इस मंदिर की मान्यता है.इस मंदिर में जो हनुमान जी की मूर्ति और विग्रह विराजित है. उसे स्वयं गोस्वामी तुलसीदास महाराज जी के द्वारा हनुमान जी के विग्रह को इस मंदिर में प्रतिष्ठित कर स्थापित किया गया.
इस मंदिर में 100 वर्ष से अधिक दिव्या एवं चमत्कारी महात्माओं ने अपने तप,और कठोर साधना कर इस मंदिर को अपने योग परिश्रम एवं साधना से संचालित किया है. अगर आप भी करना चाहते हैं.भगवान जगन्नाथ पुरी के दर्शन, तो नाथ नगरी बरेली शहर के पुराना रोडवेज बस स्टैंड के पास बना हुआ है. अलौकिक और दिव्या चमत्कारी जगन्नाथ पुरी का यह मंदिर, इस मंदिर की मान्यता है. जो भी भक्त सच्चे दिल से भगवान जगन्नाथ पुरी के दर्शन करता है.उसकी मनवांछित इच्छा भगवान पूरी करते हैं.
565 साल से भी ज्यादा पुराना है मंदिर
बरेली में श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर है. जो 565 साल से भी ज्यादा पुराना है. यह मंदिर बाग ब्रिगटान, निकट रोडवेज, बरेली में स्थित है.मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की मूर्तियां है. जो जगन्नाथ पुरी से लाई गई हैं. यहां हनुमान जी की एक प्रतिमा भी है.जो भोजपत्र से बनी है. गोस्वामी तुलसीदास से संबंधित मानी जाती है.हाल ही में, मंदिर के महंत ने डीएम से शिकायत की है. एक व्यक्ति मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. यह भी खबर है कि मंदिर परिसर में धर्मशाला बनाने के बहाने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी एक और खबर है. मंदिर की तीसरी सीढ़ी पर पैर नहीं रखना चाहिए. क्योंकि इसे यम शिला माना जाता है.
भगवान जगन्नाथ भगवान विष्णु के अवतारधार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान जगन्नाथ भगवान विष्णु के अवतार हैं.इनकी पूजा उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ होती है.देशभर में भगवान जगन्नाथ के कई मंदिर हैं. जिनमें ओडिशा के पुरी में स्थित मंदिर को चार धाम में से एक माना जाता है. भक्त अगर जगन्नाथ पुरी के दर्शन करना चाहते हैं. बरेली में स्थित पुराना रोडवेज के पास बने हुए भगवान जगन्नाथ पुरी के दर्शन कर आप भगवान से अपनी मनवाचित इच्छा पूरी करने के लिए भगवान के समकक्ष्या कर अपनी अर्जी लगा सकते हैं. अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए भगवान जगन्नाथ पुरी के दर्शन बरेली में कर सकते हैं.
भोजपत्र से बने हनमान जीबरेली में श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट से जुड़े हुए भक्त समिति अग्रवाल ने हमसे खास बातचीत करते हुए बताया कि बरेली में जगन्नाथ पुरी जी का मंदिर 600 वर्ष पुराना बना हुआ है. इस मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति गोस्वामी तुलसीदास जी के कर कमल के द्वारा भोजपत्र से बनाकर स्थापित किया गया था. यह मंदिर बरेली पुराना रोडवेज स्थित बाग ब्रिगटान मोहल्ले में बना हुआ है. अगर भक्त नहीं जा पाते हैं. जगन्नाथ पुरी जी के दर्शन करने के लिए, बरेली में बने हुए भगवान जगन्नाथ मंदिर में भक्ति दर्शन कर मनवांछित इच्छा मांगने के लिए प्रभु के सामने दर्शन कर अपनी मुराद पूरी कर सकते हैं. यह मंदिर सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुला रहता है और भक्तों की लंबी कतार इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ पुरी जी के दर्शन करने के लिए लगी रहती है.Location :Bareilly,Uttar Pradeshhomedharmनाथनगर में स्थित 600 साल पुराना श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर बना आस्था का केंद्र