Asia Cup 2025 Schedule Likely to be Announced in next 24 to 48 hours IND vs PAK Match BCCI | Asia Cup 2025: खुशखबरी… अगले कुछ घंटों में होगा एशिया कप शेड्यूल का ऐलान, IND vs PAK मैच की तारीख आई सामने!

admin

Asia Cup 2025 Schedule Likely to be Announced in next 24 to 48 hours IND vs PAK Match BCCI | Asia Cup 2025: खुशखबरी... अगले कुछ घंटों में होगा एशिया कप शेड्यूल का ऐलान, IND vs PAK मैच की तारीख आई सामने!



Asia Cup 2025 Schedule Announcement Date: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. यह खुशखबरी इसी साल होने वाले एशिया कप 2025 को लेकर है. दरअसल, एशिया कप का पूरा शेड्यूल अगले कुछ घंटों में आधिकारिक तौर पर जारी किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके अगले 24 से 48 घंटे के अंदर ऐलान होने की संभावना है. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में रहने वाली हैं. इसका मतलब दोनों के बीच मुकाबला भी होगा, जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
24 से 48 घंटे में शेड्यूल का ऐलान
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा अगले 24-48 घंटों के अंदर होने की संभावना है. बता दें कि हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक ढाका में हुई, जिसके बाद इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान होना तय हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 2025 5 सितंबर से 21 सितंबर या 8 सितंबर से 28 सितंबर के बीच खेला जा सकता है. यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो प्रमुख शहरों – दुबई और अबू धाबी में आयोजित होने की उम्मीद है. इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगा.
इस दिन भारत vs पाकिस्तान महामुकाबला!
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हमेशा से ही दर्शकों के लिए सबसे रोमांचक पल होता है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में महामुकाबला खेला जा सकता है. इसके अलावा यदि दोनों टीमें सुपर फोर में पहुंचती हैं तो उनकी दूसरी भिड़ंत भी देखने को मिल सकती है. एशिया कप का फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को होने की संभावना है.
BCCI है मेजबान
इस बार एशिया कप का आधिकारिक मेजबान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) है. BCCI इस समय शेड्यूल के अंतिम मसौदे पर काम कर रहा है. 24 जुलाई को ढाका में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक के बाद यह जिम्मेदारी BCCI को सौंपी गई थी. कुछ व्यावसायिक साझेदारों से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ACC के आधिकारिक मंच से BCCI द्वारा शेड्यूल की घोषणा की जाएगी.
टूर्नामेंट में टीमें और फॉर्मेट
इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों में भारत, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे पूर्ण सदस्य शामिल हैं. इनके अलावा, एसीसी प्रीमियर कप जीतने वाली टीमें जैसे हॉन्ग-कॉन्ग, ओमान और यूएई भी इसमें शामिल होंगी. टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा और भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, जिससे ग्रुप स्टेज में ही उनके बीच मुकाबला तय होगा. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी.
FAQ
2025 एशिया कप की मेज़बानी कौन कर रहा है?बीसीसीआई यूएई में टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है.
भारत ने कितने एशिया कप जीते हैं?भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है, जिसने 16 सीजन में से आठ बार खिताब जीता है. भारत ने टूर्नामेंट के पहले 5 सीजन में से चार जीते हैं और 1988 से 1995 के बीच लगातार तीन बार एशिया कप खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम भी है.
क्या विराट कोहली 2025 एशिया कप खेलेंगे?विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, क्योंकि यह टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और दोनों ही दिग्गज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.



Source link