नल में कीचड़, टंकी में जहर, शौचालय बदहाल… बरेली में लोगों का छलका दर्द, कहा- गंदा पानी पीने को मजबूर

admin

दौसा जिले के एक गांव में धार्मिक स्थल पर पूजा अर्चना पर होती है मन्नते पूर्ण

बरेली: नगर निगम बरेली के द्वारा हर घर जल योजना शहर में फेल होती हुई दिखाई दे रही है. बरेली के छोटे बड़े मोहल्ले में नगर निगम की टंकियों में से आने वाला पानी दूषित आ रहा है. लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है. अपने घरों से लोग एक-एक किलोमीटर की दूरी से साफ पानी भरकर ला रहे हैं. ये लोग अपने घर में पानी स्टोर कर रोजमर्रा के काम करने के लिए मजबूर है.

नगर निगम द्वारा बरेली में हर घर जल योजना बड़े स्तर पर चलाई जा रही है. मगर, जमीनी हकीकत कुछ और ही है. कुंवरपुर, जगतपुर, सैलानी, आकाशपुरम, गीहार बस्ती, बिहारीपुर, मणिनाथ, गणेश नगर ,सुभाष नगर. यह सभी मोहल्ले बरेली के विकसित मोहल्ले हैं. बड़ी आबादी बरेली शहर के इन मोहल्ले में रहती है. लोगों की माने तो सुबह और शाम के वक्त नगर निगम की टंकियां में से आने वाला जल बेहद ही गंदा और दूषित होता है.

काला और मिट्टी होने की वजह से लोग नगर निगम की टंकियों में आने वाला पानी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो अपने घरों से 1 किलोमीटर से 2 किलोमीटर की दूरी पर जाकर पानी खरीदने के लिए मजबूर है. इतना ही नहीं, सरकारी हैंडपंप भी बहुत दूर लगा है. अगर उसका पानी लेना होता है तो काफी दूर चलकर जाना होता है. लोगों ने यह भी कहा कि स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिधियों से लगातार शिकायत करने के बावजूद उनकी शिकायत नगर निगम के अधिकारी नहीं सुनते हैं. लोग दूषित पानी-पीने के लिए मजबूर है.

नगर आयुक्त बरेली संजीव कुमार मौर्य ने local 18 को बताया की बरेली शहर के जगतपुर, कुंवरपुर, गणेश नगर, सुभाष नगर, बिहारीपुर, क्षेत्र में इन दिनों पानी की पाइपलाइन में लीकेज की समस्या आने से दूषित पानी नगर निगम की टंकियां में प्रवाहित हो रहा है. नगर निगम के अधिकारी लगातार फॉल्ट ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. अगर यह फॉल्ट नहीं मिलता है तो जिन-जिन छोटे बड़े मोहल्लों में दूषित पानी की समस्या आ रही है. उन सभी मोहल्ले में नगर निगम द्वारा पानी की पाइपलाइन दोबारा डाली जाएगी.

उन्होंने कहा कि समय-समय पर हमारे अधिकारियों को शिकायत मिलती रहती है. उसके निस्तारण के लिए नगर निगम के अधिकारी एवं टीम लगातार कार्य कर रही है. जल्द ही बरेली के लोगों की दूषित पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए नगर निगम के अधिकारी प्रतिबद्ध है. हर घर नल जल योजना के तहत नगर निगम बरेली की यह प्राथमिकता आएगी वह सभी के घरों में साफ और स्वच्छ पानी पहुंचाएं.

स्थानीय निवासी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सैटेलाइट बस स्टैंड पर बनी हुई शौचालय की स्थिति इतनी खराब है कि वहां जाने का मन भी नहीं करता है. नगर निगम द्वारा जितने भी शौचालय बनाए गए हैं. उन सब शौचालय में नगर निगम द्वारा पानी की व्यवस्था पाइपलाइन से की जाती है. मगर, अधिकारियों द्वारा इन शौचालयों की ना ही चेकिंग की जाती है और ना ही साफ सफाई की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाता है. सभी शौचालय के नलों में गंदा पानी आने से काफी बड़ी परेशानी का सामना करते हैं. हमारे घरों के नालों तक नगर निगम के द्वारा पानी की पाइपलाइन से दूषित पानी, मिट्टी और बदबू आने से हम लोग काफी परेशान है.

Source link