Health

Why does reheating food give Cancer a secret feast These are the biggest reasons | खाने को बार-बार गर्म करने से कैंसर को क्यों मिलती है चुपके से दावत? ये हैं सबसे बड़े कारण



Reheat Food May Cause Cancer: आज की तेज-रफ्तार लाइफस्टाइल में लोग अक्सर टाइम बचाने के लिए पका हुआ खाना बार-बार गर्म करके खाते हैं. लेकिन आयुर्वेद और मॉडर्न मेडिकल साइंस दोनों इस आदत को बेहद खतरनाक मानते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बार-बार गर्म किया गया खाना न्यूट्रिशियस कम और जहर ज्यादा बन जाता है. ये न सिर्फ पाचन पर असर डालता है, बल्कि शरीर में जहरीले तत्व यानी टॉक्सिन्स जमा करके गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है.
शरीर के लिए बुराआयुर्वेद में दोबारा गर्म किए गए खाने को ‘अमवर्धक’ और ‘वीर्येीन’ कहा जाता है, यानी ऐसे खाने से न तो शरीर को कोई ताकत मिलती है और न ही ये पेट में ठीक से पचता है, बल्कि शरीर को धीरे-धीरे कमजोर कर जाता है और बीमारियों को बढ़ाता है.
मॉडर्न साइंस की वॉर्निंगमॉडर्न साइंस भी इस चेतावनी को कंफर्म करता है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, पके हुए खाने को दोबारा गर्म करते समय उसका टेम्प्रेचर कम से कम 70 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचना चाहिए ताकि बैक्टीरिया खत्म हो सकें. लेकिन ये प्रॉसेस सिर्फ एक बार करनी चाहिए. 
कैंसर को मिलती है दावतबार-बार गर्म करने से न सिर्फ न्यूट्रिएंट्स खत्म हो जाते हैं, बल्कि कुछ फूड आइटम्स में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल्स भी बन सकते हैं. मिसाल के तौर पर, प्रोटीन बेस्ड डाइट जैसे अंडा या चिकन को बार-बार गर्म करने से उसका प्रोटीन बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे शरीर के लिए उसे पचाना काफी मुश्किल हो जाता है.
फूड पॉइजनिंग का रिस्कवहीं, पके हुए चावल या पास्ता में बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जो दोबारा गर्म करने पर भी पूरी तरह खत्म नहीं होते, जिससे फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है. आलू, ब्रेड और तले हुए फूड्स जैसे पकौड़े, समोसे वगैरह को बार-बार गर्म करने पर अक्रिलामाइड नामक केमिकल बनता है, जो लंबे वक्त तक सेवन करने पर कैंसर का कारण साबित हो सकता है. आयुर्वेद और विज्ञान, दोनों की सलाह है कि भोजन को हमेशा ताजा और सीमित मात्रा में कुक करें.
(इनपुट-आईएएनएस)

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top