गौतम गंभीर ने जब से हेड कोच का पद संभाला है, तभी से टीम इंडिया के प्रदर्शन में अचानक गिरावट देखने को मिली है. गौतम गंभीर ने जुलाई 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला था. गौतम गंभीर के कार्यकाल में अभी तक टीम इंडिया 8 टेस्ट, 2 वनडे और 2 टी20 मैच हार चुकी है. गौतम गंभीर का कार्यकाल 2027 वर्ल्ड कप तक का है. हालांकि टीम इंडिया के लगातार गिरते प्रदर्शन की वजह से गौतम गंभीर का लंबे समय तक हेड कोच बने रहना बहुत मुश्किल होगा. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रहा है. मैनचेस्टर में भारतीय टीम हार की कगार पर है. मैनचेस्टर में मैच जीतते ही इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 3-1 से बढ़त बना लेगी.
BCCI के सामने फैंस ने रखी गंभीर को कोच पद से हटाने की मांग
हेड कोच गौतम गंभीर को टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों ने एक्स पर गौतम गंभीर की कोचिंग व उनके फैसलों की आलोचना की है. गौतम गंभीर पर फैंस ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टेस्ट फॉर्मेट से जल्दी संन्यास लेने के लिए मजबूर किया है. इसके अलावा मौजूदा इंग्लैंड दौरे के लिए कुछ फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की अनदेखी करने के लिए भी गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया गया है. एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘गौतम गंभीर वाकई एक आपदा साबित हुए हैं. टीम इंडिया के पिछले पांच हेड कोच की तुलना में गौतम गंभीर सबसे खराब हेड कोच साबित हुए हैं.’
सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़
गौतम गंभीर पर आरोप लगाते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘ मोहम्मद शमी को ड्रॉप किया, विराट और रोहित को जल्दी संन्यास लेने के लिए मजबूर किया, अपने करीबी दोस्तों को अन्य सहायक कोचिंग पदों पर नियुक्त किया और सरफराज खान और श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज किया. कोच गौतम गंभीर के बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा है?’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गौतम गंभीर ग्रेग चैपल की तरह व्यवहार कर रहे हैं, वे भारतीय क्रिकेट को बर्बाद कर देंगे.’ कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने गौतम गंभीर की भी आलोचना की है और कहा है कि वह युवा कप्तान शुभमन गिल की मदद नहीं कर पाए हैं, जिन्होंने एजबेस्टन में अकेले दम पर भारत को मैच जिताया था.
करीब है भारत की गंभीर की कोचिंग में 9वीं टेस्ट हार
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा टेस्ट मैच जारी है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम हार की कगार पर है. चौथे टेस्ट में अभी तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर अपनी बढ़त 186 रन की कर ली है. बेन स्टोक्स 77 रन और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ अपनी इस बढ़त को और भी बढ़ाने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भी बैटिंग करेगी. इंग्लैंड की टीम यहां से भारत के खिलाफ 250 रन तक की बढ़त लेती हुई नजर आ रही है. शुभमन गिल की सेना के लिए ऐसे में यह मैच बचाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. टीम इंडिया अगर यह टेस्ट मैच हार जाती है तो यह उसकी गौतम गंभीर की कोचिंग में 9वीं टेस्ट हार होगी.