Uttar Pradesh

वृंदावन जाने का बना रहे हैं प्लान? बांके बिहारी मंदिर की ओर से एडवाइजरी जारी, भक्तों से की गई ये अहम अपील

Last Updated:July 26, 2025, 12:14 ISTमंदिर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज, वृंदावन के प्रबंधक ने हरियाली अमावस्या से लेकर 27 जुलाई 2025, रविवार को होने वाले हरियाली तीज मेले तक के अवसर पर संभावित भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं से विशेष निवेदन किया है. मंदिर परिसर, आसपास की गलियों और समूचे वृंदावन क्षेत्र में बढ़े हुए भीड़ के दबाव को देखते हुए सभी श्रद्धालु दर्शन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखें, ताकि सभी को सुरक्षित और सहज दर्शन का लाभ मिल सके. मंदिर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज वृंदावन के प्रबंधक ने हरियाली अमावस्या से दिनांक 27.7.2025 दिन रविवार हरियाली तीज मेला तक के अवसर पर मन्दिर परिसर एवं गलियों सहित समूचे वृन्दावन में भारी भीड़ ‌के दबाव को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे उक्त दिनांक में अपने अराध्य श्री बांके बिहारी जी महाराज के दर्शन हेतु मंदिर आते समय निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें. सभी बाहर से आने वाले दर्शनार्थीगणों से अनुरोध है कि वे वृन्दावन आने से पूर्व समाचार पत्रों एवं भीड़ को व्यवस्थित करने का आंकलन कर वृन्दावन पधारें. यदि भीड़ अधिक हो, तो भीड़ का हिस्सा बनने से बचें. हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी इत्यादि मुख्य त्योहारों पर अत्यधिक भीड़ रहती है. अतः अत्यधिक भीड़ होने पर अपना कार्यक्रम आगामी तिथियों में, जब भीड़ कम हो, तब बनायें. ठाकुर जी महाराज के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालु प्रमुख त्योहारों, शनिवार, रविवार और राजकीय अवकाश वाले दिनों में भी भीड़ का आंकलन कर वृन्दावन आएं. दर्शनार्थीगण मंदिर प्रबंधन और  पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए एकल मार्गीय रूट चार्ट और नियमों का पालन करें. पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार की जा रही अनाउंसमेंट/सूचना को ध्यानपूर्वक सुनें और उसका पालन करें. भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों, बीमार व्यक्तियों और श्वास सम्बन्धी रोगी व्यक्ति मंदिर परिसर में न आएं. खाली पेट न आएं. मंदिर आते समय श्रद्धालु किसी भी प्रकार का कीमती सामान, आभूषण या अधिक नगदी अपने साथ न लाएं. सभी श्रद्धालु कृपया मंदिर में प्रवेश और निकास हेतु निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें तथा एकल मार्गी व्यवस्था अनुसार दर्शन कर शीघ्र अपने गंतव्य को प्रस्थान करें, जिससे पीछे से आने वाले अन्य दर्शनार्थियों को दर्शन का पर्याप्त लाभ मिल सके. मंदिर में अनावश्यक रूप से खड़े न रहें. मंदिर परिसर के पास जूता-चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है. कृपया मंदिर में जूता-चप्पल पहनकर न आएं. जूता-चप्पल रखने की व्यवस्था विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, जुगल घाट, जादौन कार पार्किंग, हरि निकुंज चौराहा पर बनाए गए जूता घर में की गई है. इसलिए जूता-चप्पल निर्धारित जूता घर में उतारें या होटल, गाड़ी में उतारकर आएं या फिर नंगे पांव आएं. जेबकतरों, चैनकतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहें. वृद्धों और बच्चों की जेब में नाम, पता व फोन नम्बर की पर्ची अवश्य रखें, ताकि किसी परिजन के बिछड़ने पर आपको सूचित किया जा सके. किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा वस्तु की सूचना अपने पास खड़े सुरक्षा कर्मचारी अथवा पुलिस कर्मचारी को अवश्य दें. दर्शनार्थीगणों की सुविधा हेतु खोया-पाया केन्द्र मंदिर कार्यालय एवं बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है.homeuttar-pradeshवृंदावन जा रहें, बांके बिहारी मंदिर ने जारी की एडवाइजरी, जानें अहम अपील

Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top