37 गेंद पर 102 रन… 11 छक्के और 6 चौके, इस बल्लेबाज ने ठोका ‘सबसे तेज शतक’, गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया

admin

37 गेंद पर 102 रन... 11 छक्के और 6 चौके, इस बल्लेबाज ने ठोका 'सबसे तेज शतक', गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया



West Indies vs Australia 3rd T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड का रौद्र रूप देखने को मिला है. टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए. टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 37 गेंदों पर शतक ठोक दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 गेंदों पर 102 रन की नाबाद पारी खेली. 29 साल के टिम डेविड ने 275.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 11 छक्के जमाए. टिम डेविड की इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया.
इस बल्लेबाज ने ठोका ‘सबसे तेज शतक’
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 3-0 से बढ़त बना ली है. टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने का महारिकॉर्ड बनाया है. यह टिम डेविड का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक रहा. टिम डेविड ने 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसके साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्कस स्टोइनिस के नाम था, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. इसके बाद टिम डेविड ने 37 गेंदों में शतक जड़ते हुए जोश इंग्लिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
(@7Cricket) July 26, 2025

शाई होप ने 57 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए
इंग्लिस ने छह सितंबर 2024 को स्कॉटलैंड के विरुद्ध 43 गेंदों में टी20 शतक पूरा किया था. टिम डेविड के टी20 रिकॉर्ड को देखें, तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 56 मुकाबलों में 36.19 की औसत के साथ 782 रन बनाए, जिसमें एक शतक के अलावा छह अर्धशतक भी शामिल हैं. मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने चार विकेट खोकर 214 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए शाई होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और आठ चौके शामिल रहे.
टिम डेविड को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. टिम डेविड को नाबाद शतकीय पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने मिचेल ओवन के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रन की अटूट साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का शुरुआती मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद उसने दूसरे टी20 मैच को आठ विकेट से जीता. 3-0 से लीड के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर अपना कब्जा कर चुका है.



Source link