Uttar Pradesh

Varanasi Ground Report : क्या दालमंडी मार्केट की 189 घरों, 10000 दुकानों और 6 मस्जिदों पर चलेगा सीएम योगी का बुलडोजर?

Last Updated:July 26, 2025, 11:02 ISTVaranasi Dal Mandi Market Latest News: वाराणसी की दालमंडी मार्केट में 189 घरों और 6 मस्जिदों पर बुलडोज़र चलाने की योजना पर विवाद गहराता जा रहा है. हालांकि कोर्ट ने फिलहाल कार्रवाई पर रोक लगा दी है, लेकिन प्रशास…और पढ़ेंवाराणसी : वाराणसी के दालमंडी (Dalmandi Market) में जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने वाली है. 650 मीटर लंबे इस बाजार में जल्द ही योगी का बुलडोजर गरजने वाला है. हालांकि मुस्लिम आबादी वाले इस इलाके में विरोध को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. पूर्वांचल का सबसे बड़ा मुस्लिम बाजार माने जाने वाले दालमंडी की 650 मीटर लंबी सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिससे बाबा विश्वनाथ तक मार्ग सुलभ होगा. योगी कैबिनेट ने इस 650 मीटर लंबे सड़क के चौड़ीकरण प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. जिसके बाद से यहां प्रशासनिक हलचल तेज हो गई हैं.

दरसअल योगी सरकार नई सड़क से चौक के बीच 15 फीट चौड़े रास्ते में बसे दालमंडी बाजार को काशी विश्वनाथ धाम जाने के विकल्प मार्ग के तौर पर डेवलप करने की योजना बनाई है. इस प्लान पर सरकार 215 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.194 करोड़ रुपये यहां लोगो को मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा. वहीं 21 करोड़ से 650 मीटर लंबे और करीब 60 फीट चौड़े सड़क का निर्माण होगा. इस कार्य में दालमंडी की 189 दुकानें और 6 पुरानी मस्जिदें बुलडोजर की जद में आने वाली हैं. जिसमें लंगड़े हाफिज, निसारण, रंगीले शाह, अली रज़ा ख़ान, संगमरमर, और मिर्ज़ा करीमुल्ला बैग की मस्जिदें शामिल हैं.

जद में करीब 189 मकान
इस योजना के जद में करीब 189 मकाने आ रही हैं .स्थानीय प्रशासन ने दालमंडी के चौड़ीकरण के लिए सर्वे का काम भी लगभग पूरा कर लिया है. जल्द ही मुआवजा देने का काम भी शुरू होगा जिसके बाद यहां बुलडोजर भी गरजेगा. वाराणसी के डीएम सतेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में जो भी मकानें जा रही है उनके मालिको को भूमि अधिग्रहण काननू के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा इसके अलावा आपसी समझौते से भी बातचीत पर काम किया जा रहा है.

बारिश खत्म होने के बाद तेज होगा कामहाल में ही वाराणसी दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों संग बैठक कर मानसून खत्म होने के बाद इसपर कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया जिसके बाद से अफसर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

क्या 6 मस्जिदों पर चलेगा बुलडोजर?
दालमंडी का यह पूरा इलाका घनी मुस्लिम आबादी वाला इलाका है. इस प्रोजेक्ट में मकानों के साथ कई मस्जिदें भी जद में आ रही हैं. ऐसे में उसे भी हटाने का काम प्रशासन करेगी. ऐसे में किसी तरह का माहौल न बिगड़े इसके लिए पहले से ही प्रशासन अलर्ट है. और इस पूरे इलाके में पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ की फोर्स तैनात की गई है.जो समय समय पर यहां गश्त भी कर रही है.

गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर कम होगा दबावइस मार्ग के बनने के बाद वाराणसी के ह्रदय स्थली गोदौलिया और मैदागिन मार्ग पर श्रद्धालुओं का दबाव का भी कम होगा. क्योंकि धाम आने वाले श्रद्धालुओं को एक नया मार्ग भी मिल जाएगा.

खत्म हो जाएगा दालमंडी का इतिहासइस प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी है. स्थानीय जुबैर खान ने बताया कि इस चौड़ीकरण प्रोजेक्ट से पूरा दालमंडी बाजार ही खत्म हो जाएगा. ऐसे में नया बाजार कहां बसेगा? इसपर भी सरकार को विचार करना चाहिए क्योंकि इससे सीधे तौर पर सैकड़ों दुकानदार भी प्रभावित हो रहे हैं.Location :Varanasi,Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshक्या दालमंडी मार्केट की 189 घरों और 6 मस्जिदों पर चलेगा सीएम योगी का बुलडोजर?

Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top