Uttar Pradesh

पावर कटौती से जनता त्रस्त, CM योगी अफसरों से खफा, कहा- बिजली की कमी नहीं…

Last Updated:July 26, 2025, 09:08 ISTUP Power Cut News: उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर विवाद छिड़ गया है. एक तरफ लोग गर्मी  से त्रस्त हैं, वहीं बिजली ने भी रुलाकर रख दिया है. यूपी में बिजली की कटौती और फैली अव्यवस्था से लोगों में नाराजगी है….और पढ़ेंयूपी बिजली कटौती विवाद लाइव.UP Power Cut News in Hindi: आजकल उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों का गर्मी से बुरा हाल है. एक तरफ जहां बारिश नहीं होने की वजह से लोग परेशान हैं. वहीं बिजली विभाग भी जनता की परेशानी को अनदेखा कर सुकून की नींद सो रहा है. बिजली कटौती को लेकर जगह-जगह विवाद छिड़ गया है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का दावा है कि मांग के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है. वहीं हकीकत ये है कि ऊर्जा मंत्री खुद अपने सिस्टम से खफा है. उन्होंने तो अपने ही विभाग को खरी-खरी सुना दी थी.  आइए जानते हैं सबकुछ…

बलिया: बिजली गुल और डीजल की कमी से CHC में महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, DM ने दिए जांच के आदेश

बलिया की बैरिया तहसील स्थित सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर बिजली आपूर्ति ठप होने और जनरेटर में डीजल न होने के कारण एक भर्ती महिला की मौत हो गई. समय पर ऑक्सीजन न मिलने से हालत बिगड़ी और परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. डॉक्टरों का कहना है कि महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.

जूझना पड़ रहा बिजली कटौती से 

भीषण गर्मी में प्रदेशवासियों को तय शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति करने के लिए पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने पर्याप्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दावा किया है. रिकार्ड बिजली आपूर्ति के बावजूद लोकल फॉल्ट के चलते गांव से लेकर शहरवासियों तक को बिजली कटौती से जूझना भी पड़ रहा है.

सीएम ने जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बिजली कटौती पर नाराजगी जताई है. ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक कटौती अब किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी, सुधार करना ही होगा.Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshLive: पावर कटौती से जनता त्रस्त, CM योगी अफसरों से खफा, कहा- बिजली की कमी…

Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top