वाराणसी. उत्तर प्रदेश में काले-काले मेघ अब बरसने के लिए तैयार हैं. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के अलग-अलग जिलों में 26 जुलाई को बदरा आपको भीगाने के लिए निकल पड़े हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है. अनुमान ये भी है कि इस दौरान बादलों के गड़गड़ाहट के साथ कई जिलों में बिजली भी गिर सकती है. आइये जानते हैं आज किस-किस शहर में भारी बारिश हो सकती है. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, शनिवार को यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, बांदा, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं.
कानपुर और लखनऊ में क्याशनिवार को राजधानी लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही दिखेगी. रविवार से अच्छी बारिश की यहां संभावना जताई जा रही है. आज कानपुर में भी बादल छाए रहेंगे और बिजली गिरने के भी यहां आसार है. कानपुर के अलावा फतेहपुर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, वाराणसी, हाथरथ, बदायूं, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी में भी आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
क्या एक बार फिर डूब जाएगा कई सदी पुराना ये शहर? इस नदी में हलचल ने बढ़ाई धड़कनें, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति सब यहीं
नोएडा में बादल, मौसम चौचकदिल्ली से सटे नोएडा में भी आज मौसम यूटर्न लेगा. यहां बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. गाजियाबाद में भी मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान लोगो को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलेगी. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल यूपी में वेदर सिस्टम फिर से एक्टिव हो रहा है, जिसके कारण बादलों की आवाजाही फिर प्रदेश के दोनों ही संभाग में दिखाई दे रही हैं. उम्मीद है अगले तीन से चार दिनों तक यहां मौसम खुशनुमा बना रहेगा.