Uttar Pradesh

UP Weather : इंतजार खत्म, यूपी में मौसम मेहरबान, आज झमाझम बारिश, इन जगहों पर गिरेगी बिजली

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में काले-काले मेघ अब बरसने के लिए तैयार हैं. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के अलग-अलग जिलों में 26 जुलाई को बदरा आपको भीगाने के लिए निकल पड़े हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है. अनुमान ये भी है कि इस दौरान बादलों के गड़गड़ाहट के साथ कई जिलों में बिजली भी गिर सकती है. आइये जानते हैं आज किस-किस शहर में भारी बारिश हो सकती है. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, शनिवार को यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, बांदा, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं.

कानपुर और लखनऊ में क्याशनिवार को राजधानी लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही दिखेगी. रविवार से अच्छी बारिश की यहां संभावना जताई जा रही है. आज कानपुर में भी बादल छाए रहेंगे और बिजली गिरने के भी यहां आसार है. कानपुर के अलावा फतेहपुर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, वाराणसी, हाथरथ, बदायूं, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी में भी आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

क्या एक बार फिर डूब जाएगा कई सदी पुराना ये शहर? इस नदी में हलचल ने बढ़ाई धड़कनें, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति सब यहीं

नोएडा में बादल, मौसम चौचकदिल्ली से सटे नोएडा में भी आज मौसम यूटर्न लेगा. यहां बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. गाजियाबाद में भी मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान लोगो को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलेगी. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल यूपी में वेदर सिस्टम फिर से एक्टिव हो रहा है, जिसके कारण बादलों की आवाजाही फिर प्रदेश के दोनों ही संभाग में दिखाई दे रही हैं. उम्मीद है अगले तीन से चार दिनों तक यहां मौसम खुशनुमा बना रहेगा.

Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top