UP News: CM योगी ने कृषि श्रमिकों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ गई न्यूनतम मजदूरी, जानिए महीने में मिलेंगे कितने रुपए

admin

authorimg

Last Updated:July 25, 2025, 11:53 ISTUP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कृषि मजदूरों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़े मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी को 252 प्रतिदिन कर दिया है. CM योगी आदित्यनाथ ने कृषि श्रमिकों को दिया बड़ा तोहफा हाइलाइट्सयोगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला,कृषि श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरीअब 252 रुपए प्रतिदिन या 6552 रुपए मासिक मिलेगा कृषि मजदूरों को वेतनपशुपालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन जैसे कार्य भी कृषि श्रम की श्रेणी मेंलखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कृषि श्रमिकों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. अब राज्य के कृषि मजदूरों को प्रतिदिन 252 रुपये या मासिक 6552 रुपये की न्यूनतम मजदूरी दी जाएगी. यह घोषणा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और श्रमिकों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

नई नीति के तहत पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन जैसे कार्य भी कृषि श्रम की श्रेणी में शामिल किए गए हैं. मजदूरी का भुगतान अब नकद, कृषि उपज या डिजिटल माध्यम से भी संभव होगा, जिससे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, प्रति घंटे मजदूरी की न्यूनतम सीमा भी तय की गई है, जो श्रमिकों को और लाभ पहुंचाएगी. पहले से अधिक मजदूरी पाने वाले श्रमिकों के लिए मौजूदा लाभ बरकरार रहेंगे.

सभी प्रकार की खेती पर लागू होंगे नियन

यह नई मजदूरी दरें राज्यभर में सभी प्रकार की खेती और कृषि सहायक कार्यों पर लागू होंगी. सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि लाना और श्रमिकों को सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनाना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कदम को श्रमिकों के लिए एक सम्मानजनक पहल बताया है.

प्रभाव और अपेक्षाएं

नई मजदूरी दरों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है. डिजिटल भुगतान की सुविधा से पारदर्शिता बढ़ेगी और श्रमिकों को समय पर वेतन मिल सकेगा. स्थानीय किसान संगठनों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है.

सरकार की प्रतिबद्धता

योगी सरकार ने बार-बार श्रमिकों के कल्याण को प्राथमिकता दी है. यह फैसला न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करता है, बल्कि श्रमिकों को सम्मान और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला कदम माना जा रहा है. राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि इस नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी. इस घोषणा के साथ योगी सरकार ने एक बार फिर ग्रामीण विकास और श्रमिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है, जो आने वाले समय में राज्य की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshCM योगी ने कृषि श्रमिकों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ गई न्यूनतम मजदूरी

Source link