Grahan 2025: एक महीने में दो ग्रहण, 7 और 21 सितंबर को होने वाला है कुछ बड़ा; जानें समय, सूतक काल और कहां दिखेगा

admin

authorimg

Last Updated:July 25, 2025, 09:51 ISTSurya And Chandra Grahan Date or Time 2025: बीएचयू के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर सुभाष पांडेय ने बताया सितंबर महीने की 7 तारीख को साल का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण लग रहा है. वहीं अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमाव…और पढ़ेंहाइलाइट्ससितंबर महीने में 15 दिनों में दो ग्रहण लग रहे हैं.21 सितंबर को सूर्यग्रहण भी लगने जा रहा है.ऐसे में बड़ी जनहानि की संभावना बढ़ जाती है.सूर्य और चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. लेकिन ज्योतिषशास्त्र में इन दोनों ही घटना को विशेष माना जाता है. आने वाले सितंबर महीने में 15 दिनों में दो ग्रहण लग रहे हैं. पहले चंद्रग्रहण फिर उसके 15वें दिन सूर्यग्रहण भी लगने जा रहा है. एक महीने में दो ग्रहण लगना कई बार बड़ी ऑफत का संकेत भी होता है. ज्योतिषशास्त्र के इसका विस्तृत उल्लेख है. आइये जानते है इसके बारे में….

बीएचयू के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर सुभाष पांडेय ने बताया सितंबर महीने की 7 तारीख को साल का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण लग रहा है. यह ग्रहण भारत सहित कई देशों में दिखाई देगा. वैदिक पंचांग के अनुसार इस दिन भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि पर भारतीय समयानुसार रात्रि में 9 बजकर 57 मिनट से इस ग्रहण की शुरुआत होगी. मध्यकाल 11 बजकर 41 मिनट पर होगा जबकि इस चंद्रग्रहण की समाप्ति रात्रि 1 बजकर 27 मिनट पर होगी.

21 सितंबर को लगेगा सूर्यग्रहणवहीं अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि यानी 21 सितंबर को सूर्यग्रहण भी लगने जा रहा है.वैदिक पंचांग के अनुसार इस दिन पितृ अमावस्या है. पंडित सुभाष पांडेय ने बताया कि 21 सितंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण खण्ड ग्रहण है जिसका असर सम्पूर्ण पृथ्वी पर नहीं पड़ेगा यानी यह ग्रहण कुछ देशों में ही दिखाई देगा. पंचांग के अनुसार,यह ग्रहण न्यूजीलैंड, पूर्वी मलेशिया,दक्षिणी पोलिनेशिया और पश्चिमी अंटार्कटिका में दिखाई देगा.जबकि भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार रात 11 बजे इस ग्रहण की शुरुआत होगी और मोक्ष 3 बजकर 24 मिनट पर होगा.

तो बड़ी ऑफत का है संकेतवराहमिहिर द्वारा रचित ग्रन्थ बृहत्संहिता के अनुसार, जब दो ग्रहण एक साथ एक महीने में हो तो ऐसी स्थिति में भूकंप, सुनामी,तूफान के साथ कोई बड़ी जनहानि की संभावना बढ़ जाती है.ऐसी स्थिति में दो देशों के बीच तनाव भी बढ़ सकता है और प्राकृतिक आपदाओं से लोगो में हाहाकार की स्तिथि भी बन सकती है.Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar Pradeshhomedharmएक महीने में दो ग्रहण, 7 और 21 सितंबर को होने वाला है कुछ बड़ा; जानें समय

Source link