Health

BP machine Instrument may give wrong reading know the correct way to measure blood pressure | कहीं गलत रीडिंग न दे दे बीपी मशीन, जान लें ब्लड प्रेशर नापने का सही तरीका



BP Machine: आजकल के दौर में जब लाइफस्टाइल डिजीज काफी ज्यादा बढ़ रही हैं, तो घर पर ब्लड प्रेशर को मॉनिटर करना एक आम बात हो गई है. बाजार में कई तरह की बीपी मशीनें मौजूद हैं, जो घर बैठे ही आपको अपने ब्लड प्रेशर की जानकारी दे देती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर बीपी नापते समय कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए, तो मशीन गलत रीडिंग दे सकती है? 
सही रीडिंग के लिए क्या करें?गलत रीडिंग न सिर्फ आपको बेवजह फिक्र में डाल सकती है, बल्कि डॉक्टर को भी गलत इलाज की तरफ ले जा सकती है. इसलिए, ये जानना बेहद जरूरी है कि ब्लड प्रेशर नापने का सही तरीका क्या है. आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा. 
बीपी नापने से पहले की तैयारीब्लड प्रेशर मापने से कम से कम 30 मिनट पहले कैफीन (चाय, कॉफी), शराब का सेवन या स्मोकिंग न करें. इसके अलावा, नापने से पहले कम से कम 5 मिनट तक शांत बैठें. बाथरूम जाने की जरूरत हो तो पहले ही जाएं, क्योंकि भरा हुआ ब्लैडर भी रीडिंग को अफेक्ट कर सकता है. नापने से पहले कोई हेवी फिजिकल एक्टिविटीज या एक्सरसाइज न करें.
सही पोजीशन में बैठना है जरूरीब्लड प्रेशर नापते वक्त आपकी बैठने की पोजीशन बहुत मायने रखती है. एक सीधी कुर्सी पर पीठ को सहारा देकर बैठें. आपके पैर जमीन पर फ्लैट रखे होने चाहिए और एक-दूसरे को क्रॉस नहीं करना चाहिए. पैरों को क्रॉस करने से भी रीडिंग गलत आ सकती है. आपका हाथ एक टेबल पर रखा होना चाहिए, ताकि कफ आपके दिल के लेवल पर हो. अगर आपका हाथ बहुत नीचे या बहुत ऊपर है, तो ये रीडिंग पर असर डाल सकता है.
कफ का सही सेलेक्शन और प्लेसमेंटबीपी मशीन का कफ आपकी बांह के लिए सही आकार का होना चाहिए. बहुत छोटा कफ या बहुत बड़ा कफ दोनों ही गलत रीडिंग दे सकते हैं. कफ को अपनी खुली बांह पर (कपड़ों के ऊपर नहीं) लपेटें. कफ का निचला किनारा कोहनी के जोड़ से तकरीबन 1 इंच ऊपर होना चाहिए. एनश्योर करें कि कफ बहुत कसकर या बहुत ढीला न बंधा हो. ये आपकी बांह पर कंफर्टेबल होना चाहिए, लेकिन इतना ढीला भी नहीं कि खिसक जाए.
बीपी नापने का प्रॉसेसएक बार जब आप सही पोजीशन में बैठ जाएं और कफ ठीक से लगा लें, तो मशीन को चालू करें. शांत रहें और बात न करें. कुछ मशीनें ऑटोमेटिक होती हैं और खुद ही फुर्ती से हवा भरती और छोड़ती हैं. कुछ में आपको मैन्युअल रूप से फुर्ती से हवा भरनी पड़ सकती है. माप के दौरान गहरी सांस लेने या हिलने-डुलने से बचें.
कब और कितनी बार नापें?डॉक्टर आमतौर पर सुबह और शाम को एक ही समय पर बीपी नापने की सलाह देते हैं. हमेशा दो बार रीडिंग लें, दोनों रीडिंग के बीच एक से दो मिनट का गैप रखें. यदि दोनों रीडिंग में बड़ा फर्क है, तो तीसरी बार नाप लें. इन रीडिंग का एवरेज निकालें और उसे रिकॉर्ड करें.
इन बातों पर करें गौरसही तरीके से बीपी नापना आपके हेल्थ की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए जरूरी है. इन आसान इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप एनश्योर कर सकते हैं कि आपकी बीपी मशीन सही रीडिंग दे रही है, जिससे आप और आपके डॉक्टर आपकी सेहत के बारे में सही फैसला ले सकें. याद रखें, रेगुलर चेकअप और सही रीडिंग ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Chhattisgarh raises ex-gratia to Rs 50 lakh for families of martyred soldiers
Top StoriesSep 16, 2025

छत्तीसगढ़ ने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ र

छत्तीसगढ़ सरकार ने सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

वाराणसी में बनारसी साड़ियों के होलसेल मार्केट, कम रेट और बेहतरीन कलेक्शन – उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी में बनारसी साड़ी खरीदने के लिए बेस्ट मार्केट वाराणसी दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक है.…

SC hears pleas seeking stay on anti-conversion laws, gives states four weeks to respond
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने धर्म परिवर्तन के कानूनों पर रोक लगाने की मांगों पर सुनवाई की, राज्यों को चार सप्ताह का समय दिया

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर बनाए गए कानूनों की व्याख्या करते हुए, इन कानूनों को धार्मिक…

Scroll to Top