Last Updated:July 24, 2025, 23:09 ISTTerrorist threat in aligarh university : देश के सभी विश्वविद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक इमेल ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाने लगी हैं.
अलीगढ़. देश की चर्चित यूनिवर्सिटी में शुमार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय खतरे में है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित देश के सभी विश्वविद्यालय को आतंकी खतरा बताते हुए सुरक्षा इंतजाम टाइट करने को कहा है. इस बारे में ईमेल के जरिए सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा गया है. पत्र मिलने के बाद एएमयू इंतजामिया हरकत में आ गया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. एएमयू परिषद में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के साथ-साथ चेकिंग भी शुरू कर दी गई है. AMU के तीनों प्रवेश द्वारों पर आने जाने वालों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है. यूनिवर्सिटी में करीब 350 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
आनन-फानन से हड़कंपदेश के सभी कुलपतियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की ओर से किए गए खतरे के आकलन के अनुसार, कुछ आतंकी समूह स्थानीय स्लीपर सेल की मदद से उच्च शिक्षण संस्थाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. यहां वे आतंकी गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं. इसके बाद आनन-फानन में शैक्षिक संस्थानो की सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गईं. फटाफट संबंधित यूनिवर्सिटियों सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाने लगीं.
Location :Aligarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshखतरे में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, रातोंरात भेजे गए 350 सुरक्षाकर्मी