Last Updated:July 24, 2025, 21:34 ISTSnake Climbing Tree: सांप पेड़ पर कैसे चढ़ता है, यह नजारा शायद ही किसी ने पहले देखा हो. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक खतरनाक सांप को पेड़ पर चढ़ते हुए साफ देखा जा सकता है. वीडियो में वह जिस…और पढ़ेंउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा नेशनल पार्क के पास एक अजगर सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो दुधवा गौरीफंटा रोड का है, जहां एक 10 फीट लंबा अजगर पेड़ पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
अजगर अक्सर पक्षियों, उनके अंडों और बच्चों को खाने के लिए पेड़ों पर चढ़ते हैं. कुछ अजगर पेड़ों पर चढ़ने में विशेष रूप से कुशल होते हैं, जैसे कि जालीदार अजगर (reticulated python) जो अपने भारी शरीर के बावजूद पेड़ों पर चढ़ने के लिए जाने जाते है.
वीडियो में एक विशालकाय अजगर को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है, जो बेहद रोमांचक है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया गया है कि बरसात की वजह से अजगर दिखाई देने के मामले बढ़ गए है.
बारिश के मौसम के कारण अजगर और सांपों के निकलने की घटनाएं बढ़ी है. दरअसल, बारिश की वजह से सांपों के बिल में पानी भर जाता है, जिससे वे बेघर हो जाते है और घूमते-घूमते गांवों की आबादी के बीच पहुंच जाते है. इससे गांव वाले भी दहशत में आ जाते है.
दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में टहलने के लिए देश-विदेश से सैलानी आते है और वन्य जीवों का दीदार करते है. दुधवा के जंगलों में 400 से अधिक वन्य जीव पाए जाते है, जिनमें से कई विलुप्त हो चुके है. आज भी कभी-कभी दुधवा के जंगलों में ऐसे वन्य जीव दिखाई दे जाते है.Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshलखीमपुर खीरी में पेड़ पर चढ़ा 10 फीट लंबा अजगर, देख कर चौंक जाएंगे आप