Brave Rishabh Pant came to bat with wound in leg fans stood up and saluted him IND vs ENG | ऋषभ पंत को सलाम… पैर में जख्म, लेकिन हौंसले बुलंद! लंगड़ाते हुए बैटिंग करने आए तो खड़े होकर फैंस ने किया SALUTE

admin

Brave Rishabh Pant came to bat with wound in leg fans stood up and saluted him IND vs ENG | ऋषभ पंत को सलाम... पैर में जख्म, लेकिन हौंसले बुलंद! लंगड़ाते हुए बैटिंग करने आए तो खड़े होकर फैंस ने किया SALUTE



Rishabh Pant Batting: ऋषभ पंत जब मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरे तो स्टेडियम में मौजूद फैंस ने खड़े होकर तालियां बजाईं और उनके जज्बे को सलाम ठोका. वो इसलिए क्योंकि पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद पंत टीम के लिए बल्लेबाजी करने आए. बता दें कि पंत पहले दिन बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इतना ही नहीं, उन्हें तुरंत ही एम्बुलेंस से स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि, दूसरे दिन उन्होंने क्रीज पर उतरकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.
लंगड़ाते हुए बैटिंग करते आए पंत, खड़े हुए फैंस
शार्दुल ठाकुर के रूप में टीम इंडिया को छठा झटका लगा. इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत, जो पहले दिन दाहिने पैर पर गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. पंत ड्रेसिंग रूम से सीढ़ियों से जब उतर रहे थे, तब साफ झलक रहा था कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. इतना ही नहीं, क्रीज की तरफ जाते हुए भी वह लंगड़ाते हुए दिखे. पंत के इस जज्बे ने ओल्ड ट्रैफर्ड में मौजूद फैंस का दिल जीत लिया. टीम इंडिया के लिए पंत के इस समर्पण को देखकर फैंस खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए. BCCI ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025



Source link