Health

When Exercising Causes Abdominal Pain How to get rid of stomach cramps from working out | एक्सरसाइज के बाद पेट में ऐंठन क्यों होता है? रोज जिम जाने वाले भी नहीं जानते कारण, रोज दोहरा रहे गलती



जिम में पहले दिन वर्कआउट के बाद ही एक्सरसाइज के बारे में सोचकर मूड खराब होना नॉर्मल है. लेकिन शेप में रहने और कर्वी बॉडी के लिए वर्कआउट तो करना जरूरी है. इससे आप बच नहीं सकते हैं. हां, लेकिन हैवी एक्सरसाइज के कारण होने वाले बॉडी में जगह-जगह होने वाले दर्द को रोक जरूर सकते हैं.  
ज्यादातर लोगों को वर्कआउट के बाद पेट में तेज दर्द, घबराहट महसूस होती है. यह समस्या महिलाओं में पुरुषों की तुलना अधिक है. खास तौर पर रनिंग के बाद यह लक्षण अधिक गंभीर रूप से नजर आते हैं, ऐसा गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर जे. थॉमस लामोंट, एमडी का कहना है. लेकिन इसका कारण क्या है और इससे कैसे बचा सकता है? चलिए इस लेख की मदद से समझने की कोशिश करते हैं. 
इसे भी पढ़ें- स्प्रे-दवा पर जेबे हो जाएंगी खाली, नहीं जाएगा कमर का दर्द, हड्डी के डॉ. रहमान ने बताया- बैक पेन की जड़ ये 4 आदतें
 
एक्सरसाइज के बाद पेट में दर्द का कारण
– यदि आप जोड़ों में दर्द से राहत के लिए बिना डॉक्टर की सलाह एंटी इंफ्लेमेटरी दवाएं ले रहे हैं, तो यह आपके पेट में दर्द का कारण हो सकती है.
– इंटेंस वर्कआउट जो आपके बॉडी के लिए एक नया काम है, इसकी आदत पड़ने तक आपको पेट में दर्द, मतली महसूस हो सकती है. ऐसा इंटरनल कंडीशनिंग के कारण होता है. 
– वर्कआउट के दौरान ब्लड फ्लो बड़ी वर्किंग मसल्स की ओर होती है. ऐसे में बॉडी में पानी की कमी होने पर सही तरह से ब्लड पंप नहीं हो पाता है. जिसके कारण आंतों में दर्द महसूस हो सकता है. 
-यदि आप वर्कआउट से पहले ज्यादा खाना खा लेते हैं, या तुरंत खाकर वर्कआउट करना शुरू करते हैं, तो इससे आपको मतली और पेट में दर्द की समस्या हो सकती है. साथ ही खाली पेट वर्कआउट करना भी पेट दर्द का एक बड़ा कारण है.  
FAQ 
सवाल- खाने के कितनी देर बाद वर्कआउट करना चाहिए?जवाब- खाने लगभग 1 घंटा बाद वर्कआउट करना फायदेमंद होता है.
सवाल- प्री-वर्कआउट मील में क्या खाना चाहिए?जवाब- कम मात्रा में हेल्दी फैट, कार्ब्स और प्रोटीन जैसे नट्स या नट बटर को टोस्ट के साथ खाना अच्छा माना जाता है. 
सवाल- वर्कआउट के दौरान कितना पानी पीना चाहिए?जवाब-  वर्कआउट के समय बॉडी हाइड्रेट रखना जरूरी है, ऐसे में हर 15-20 में  आधे कप जितना पानी पीना सेहतमंद होता है. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

3 killed, more than 120 evacuated in 24 hours as rains batter parts of Maharashtra
Top StoriesSep 16, 2025

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश से 24 घंटे में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

महर्षि चतुरपाति संभाजीनगर, जलना, बीड और नांदेड के 41 राजस्व क्षेत्रों में मंगलवार को 65 मिमी से अधिक…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

औषधीय गुणों का ‘बाप’ है भगवान शिव का ये प्रिय पौधा, अस्थमा-खुजली में लाभदायक, जानें कैसे करें इसका सेवन – उत्तर प्रदेश समाचार

धतूरा के औषधीय गुण: आयुर्वेद में कई ऐसे पौधे हैं जो गंभीर बीमारियों में लाभदायक होते हैं। इन्हीं…

SC Junks Plea to Bring Political Parties Under POSH Ambit
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पॉलिटिकल पार्टियों को पीओएसएच के दायरे में लाने की मांग को खारिज कर दिया

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को सेक्सुअल…

Scroll to Top