Uttar Pradesh

अलीगंज में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत, आज स्कूलों के विलय पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

UP News Live and Updates: अगर आप उत्तर प्रदेश की खबरों को पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए न्यूज 18 हिंदी बिल्कुल सही जगह है. यहां आपको यूपी की तमाम घटनाओं से जुड़े अपडेट लगातार मिलते रहेंगे तो इसलिए आप हमारे इस लाइव कॉपी के साथ जुड़े रहिए…

हाईकोर्ट में आज भी स्कूलों के विलय मामले पर होगी सुनवाई

प्राथमिक स्कूलों के विलय मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में मुख्य न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में विशेष अपीलों पर सुनवाई बुधवार को भी जारी रही. मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ के समक्ष विशेष अपीलों पर राज्य सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिवक्ताओं की बहस चली. याचियों के अधिवक्ता बहस कर चुके हैं. इस मसले पर आज भी बहस होनी है. सूत्रों के अनुसार इस पर आज फैसला आ सकता है.

कानपुर में हत्या की कोशिश के आरोपी का जेल से वीआईपी अंदाज में शाही स्वागत, प्रशासन सतर्क

कानपुर के नजीराबाद निवासी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू, जो चकेरी निवासी रोहित वर्मा पर जानलेवा हमला करने का आरोपित है, सोमवार को जमानत पर जेल से बाहर आया. जैसे ही राहुल बाहर निकला, उसके समर्थकों ने रोड शो, आतिशबाजी और बाइक रैली के साथ उसका शाही स्वागत किया. वीआईपी रोड पर करीब दो दर्जन लग्जरी गाड़ियों और 200 से ज्यादा बाइकों का काफिला निकलने से जगह-जगह भारी जाम लग गया. इससे आम जनता परेशान रही. राहुल पर चकेरी थाने में पीड़ित रोहित वर्मा की पत्नी इंद्राणी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वायरल वीडियो के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है. एसीपी चकेरी ने बताया कि वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है और यदि तथ्य सही पाए गए तो कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी.

फर्रुखाबाद: अग्रवाल साइकिल स्टोर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग, लाखों का नुकसान

फर्रुखाबाद के कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नगला दीना भोलेपुर में अग्रवाल साइकिल स्टोर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान धूं-धूं कर जलने लगी और विकराल रूप धारण कर लिया. गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद कई दमकल गाड़ियों के साथ आग पर काबू पाया. इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. पुलिस और दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

एटा: बाइक सवार की टक्कर से पैदल व्यक्ति घायल, बाइक सवार की मौत

एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र आवागढ़ रोड, नागला भूड़ के पास बाइक सवार प्रीतम (30) ने पैदल जा रहे अशोक कुमार को टक्कर मार दी. टक्कर में अशोक कुमार घायल हो गया, जबकि बाइक सवार प्रीतम की मौत हो गई. प्रीतम फिरोजाबाद का निवासी था और अपनी बुआ के गांव रसीदपुर धान की रोपाई करने आया था. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल अशोक कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर आगरा रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अलीगंज: झोलाछाप डॉक्टर की गलत दवा से व्यक्ति की मौत, परिजन में भारी आक्रोश

अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला भज्ज स्थित आर एस मेडिकल स्टोर पर बैठा झोलाछाप डॉक्टर जयप्रकाश की गलत दवा देने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर आया था, लेकिन झोलाछाप ने गलत इलाज किया. बिगड़ी हालत के कारण युवक को इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Priyanshu Modi on The Pill
Top StoriesNov 23, 2025

Priyanshu Modi on The Pill

When Priyanshu Modi talks about ‘The Pill’, he doesn’t begin with cinematic jargon or the technicalities of filmmaking.…

India, Canada, Australia unveil tech blueprint
Top StoriesNov 23, 2025

भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया ने टेक्नोलॉजी ब्लूप्रिंट का अनावरण किया है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में जारी हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई…

Scroll to Top