Uttar Pradesh

Famous Kaju Katli: यूपी में यहां के काजू कतली का कोई जवाब नहीं, हल्की सी मिठास…मुंह में जाते ही घुल जाए – Uttar Pradesh News

Last Updated:July 23, 2025, 08:55 ISTKaju Katli Sweet: त्योहारों पर मिठाई के बिना मजा अधूरा लगता है. रामपुर की दुर्गा स्वीट्स की काजू कतली इतनी पसंद की जाती है कि लोग खासतौर पर इसे लेने आते हैं. आइए जानते हैं इस मिठाई की कीमत और इसकी खासियत. भारत में सबसे ज़्यादा त्योहार मनाए जाते हैं और इनमें मिठाइयों का खास रोल होता है. चाहे पूजा हो या मेहमानदारी, मिठाई के बिना सब अधूरा लगता है. काजू कतली ऐसे मौकों पर सबसे ज़्यादा पसंद की जाती है. वैसे तो गुलाब जामुन देशभर में फेमस है. लेकिन रामपुर की काजू कतली ने अपने स्वाद से अलग पहचान बनाई है. ये कतली आसपास के जिलों में ही नहीं बल्कि सऊदी जैसे देश तक पहुंच चुकी है. मिष्टन गंज की दुर्गा स्वीट्स पर बनने वाली काजू कतली करीब 15 साल पुरानी मिठाई है. दुकान के मालिक दिनेश कुमार बताते है कि इस स्वाद को बरकरार रखने के लिए वही पुराना तरीका आज भी अपनाते है. इस मिठाई को बनाने के लिए सिर्फ काजू, देशी घी और थोड़ी-सी चीनी का इस्तेमाल होता है न कोई मिलावट, न कोई एक्स्ट्रा फ्लेवर – यही वजह है कि खाने में इसकी शुद्धता साफ महसूस होती है. इस काजू कतली की सबसे बड़ी खासियत है. इसका टेक्सचर जैसे ही मुंह में रखते है ये तुरंत घुल जाती है. बच्चे से लेकर बड़े-बुज़ुर्ग तक हर किसी को इसका स्वाद खूब पसंद आता है. हालांकि इस मिठाई की कीमत 800 रुपये किलो है. लेकिन लोग कहते है कि स्वाद के आगे ये रकम कुछ भी नहीं. त्योहारों पर लोग पहले से ऑर्डर देकर मिठाई मंगवाते हैं और इसे गिफ्ट के तौर पर भी देते हैं.homelifestyleयूपी में यहां के काजू कतली का कोई जवाब नहीं, खाते ही दीवाने हो जाते हैं लोग

Source link

You Missed

Revanth and Naidu Among Top Leaders Attending Sri Sathya Sai Centenary Celebrations
Top StoriesNov 23, 2025

रेवंत और नायडू जैसे शीर्ष नेताओं के बीच स्वामी श्री सत्य साई की शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए

श्री सत्य साई बाबा के शताब्दी समारोह का आयोजन पुट्टपर्थी के हिल व्यू ऑडिटोरियम में एक भव्य तरीके…

BJP protest admissions at Vaishno Devi medical college in Reasi as 42 of 50 MBBS seats go to Muslim students
Top StoriesNov 23, 2025

भाजपा ने रियासी में वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया क्योंकि 50 में से 42 एमबीबीएस सीटें मुस्लिम छात्रों को मिली

जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (एसएमवीडीआईएमई) में प्रवेश के मुद्दे पर विवाद बढ़ता…

Scroll to Top