Sports

चौथे टेस्ट से पहले ‘महाभारत’… गिल-स्टोक्स की ‘जुबानी जंग’ ने बढ़ाई सरगर्मी, मैदान में बरसेगी ‘आग’| Hindi News



India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड की टीमें 23 जुलाई को एक-दूसरे को चौथे टेस्ट में टक्कर देने उतरेंगी. इस मुकाबले से पहले ही दोनों टीमों के कप्तानों के बयान से खलबली मच गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल के बयान से सिरगर्मी बढ़ी, इसके बाद बेन स्टोक्स ने भी तीखे वार कर दिए. लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी नजर आई थी. अब यह मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दोनों कप्तानों के बयान से साफ है कि चौथे टेस्ट में भी माहौल गर्म दिखने वाला है. 
गिल ने खोली इंग्लैंड की पोल
शुभमन गिल ने अपने बयान में इंग्लैंड की पोल खोली. उन्होंने पिछले मैच की बहस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं. इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए 90 सेकेंड देरी से बैटिंग करने उतरा. 10, 20 नहीं, बल्कि 90 सेकंड. हमने इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन इसकी तैयारी पहले से ही थी. मुझे लगता है कि जो हुआ वह खेल भावना के अनुरूप नहीं था.’ दूसरी ओर बेन स्टोक्स ने भी बड़ा इशारा कर दिया है. 
बेन स्टोक्स ने दी चेतावनी
बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा, ‘यह एक बड़ी सीरीज है और इसमें जोश दिखेगा. हम जानबूझकर कोई शुरुआत नहीं करेंगे, लेकिन हम किसी भी तरह की टकराव वाली स्थिति में पीछे भी नहीं हटेंगे.’ उन्होंने अपने शोएब बशीर के रिप्लेसमेंट पर भी बात की. उनका स्थान डॉसन ने लिया है जिनके प्रदर्शन पर भी स्टोक्स ने गौर फरमाया. उन्होंने कहा, ‘डॉसन वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें टीम में वापस बुलाया गया है. वे थोड़े नर्वस जरूर होंगे, लेकिन ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए उनके पास पर्याप्त अनुभव है.’
ये भी पढे़ं.. BCCI अध्यक्ष की कुर्सी को खतरा… सरकार उठाएगी बड़ा कदम, मजबूरन होना पड़ेगा रिटायर?
ओवर रेट के लिए लगा था जुर्माना
इंग्लैंड की टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इससे नाखुश हैं. उन्होंने इसमें बदलाव की ही मांग कर डाली है. उन्होंने कहा कि वह ऐसा जानबूझकर नहीं करते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बेन स्टोक्स एंड कंपनी चौथे टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करती है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

यूपी मे घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, कानपुर-बलिया समेत इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, पड़ेगी भयंकर ठंड

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों में…

authorimg

Scroll to Top