4 warning signs of ovarian cancer | ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण | symptoms of ovarian cancer

admin

4 warning signs of ovarian cancer | ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण | symptoms of ovarian cancer



Warning Signs of Ovarian Cancer: ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाले एक आम कैंसर में से एक है. यह बेहद खतरनाक है, लेकिन अक्सर इसके लक्षणों को महिलाएं इग्नोर कर देती हैं. इसके कोई खास शुरुआती लक्षण नजर नहीं आते हैं. इसलिए जब तक इसका पता चलता है, तब तक यह शरीर में फैल चुका होता है. इसलिए महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है कि ओवेरियन कैंसर की शुरुआती लक्षणों को पहचाने. इस खबर में हम आपको ओवेरियन कैंसर के कॉमन लक्षणों के बाते में बताएंगे.
पेट में सूजन
पेट में लगातार सूजन रहना भी ओवेरियन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. अगर आपके पेट में भी सूजन महसूस हो रहा है और आपको इसका कोई खास कारण नजर नहीं आ रहा, तो यह चिंता का कारण हो सकता है. कई बार महिलाएं इस सूजन को गैस या पाचन से जुड़ी कोई समस्या समझ लेती हैं. लेकिन यह ओवेरियन कैंसर का कारण भी हो सकता है. ऐसे में लगातार सूजन महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.  पेट के निचले हिस्से में दर्द
ओवेरियन कैंसर में पेट या पेल्विक में लगातार या तेज दर्द महसूस होता है. इसे भी अक्सर महिलाएं पीरियड्स या पेट से जुड़ी समस्या सोचकर इग्नोर कर देती हैं. पेट के निचले हिस्से में दर्द अक्सर ओवेरियन ट्यूमर के कारण हो सकता है. आपको बता दें पीरियड्स के दर्द से अलग होता है और यह लगातार बना रहा है. 
पेशाब में परेशानी
ओवेरियन कैंसर में पेशाब में परेशानी हो सकती है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को बार-बार पेशाब लगता है, पेशाब करते समय जलन या दबाव जैसा महसूस होता है. हालांकि ये लक्षण यूरिन इंफेक्शन के भी हो सकते हैं. अगर आपको यूरिन इंफेक्शन न हो, तो आपको संतर्क हो जाना चाहिए. ओवेरियन कैंसर, ओवेरी के आस-पास के हिस्सों पर असर डालता है, जिससे पेशाब से जुड़ी समस्या हो सकती है. 
इरेगुलर पीरियड्स
ओवेरियन कैंसर में व्यक्ति का पीरियड्स इरेगुलर हो सकता है. अगर आपके पीरियड्स भी इरेगुलर हो रहे हैं, जैसे हेवी ब्लीडिंग, लंबे समय कर पीरियड्स चलना या पीरियड्स के बीच में खून आना. तो आपको चिंता करने की जरूरत है, यह ओवेरियन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे स्थिति में जल्दी से जल्दी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. 
 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link