Sports

6, 6, 6, 6, 6, 6… एक ओवर में 6 छक्के और IPL में तूफानी शतक, वैभव सूर्यवंशी से भी खतरनाक है ये युवा बल्लेबाज



भारतीय क्रिकेट में कई विस्फोटक युवा बल्लेबाज निकलकर आ रहे हैं. इन दिनों 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम टॉप पर है जिनके बल्ले का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वैभव की एंट्री टीम इंडिया में भी हो जाएगी. लेकिन इस लिस्ट में एक और बल्लेबाज भी है जो इससे भी खतरनाक है. इस युवा बल्लेबाज के नाम एक ओवर में 6 छक्के ठोकने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. यह कारनामा इस खिलाड़ी ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में किया था. 
कैसे जमाए थे 6 छक्के?
पंजाब के इस ओपनर ने डीपीएल के उद्घाटन सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के स्पिनर मनन भारद्वाज के खिलाफ पारी के 12वें ओवर में छह छक्के लगाए थे. इस पारी के दौरान बतौर बतौर कप्तान इस युवा के बल्ले से महज 50 गेंदों में 10 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 120 रन की पारी निकली थी. उन्होंने इस दौरान आयुष बडोनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की.
IPL ऑक्शन में बना करोड़पति
हम बात कर रहे हैं युवा प्रियांश आर्य की जो डीपीएल के पहले सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 10 मुकाबलों 67.56 की औसत के साथ 608 रन बनाए. इसका नतीजा आईपीएल ऑक्शन में देखने को मिला जब उन्हें पंजाब किंग्स ने पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया. आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही प्रियांश ने 23 गेंदों में 47 रन की पारी खेल दी.
ये भी पढ़ें.. तिहरा शतक और फिर शतक… ये असंभव करिश्मा करने वाला दुनिया का इकलौता कप्तान, ‘डबल डक’ से हुआ था डेब्यू
CSK के खिलाफ शतक
इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 42 गेंदों में 9 छक्के और सात चौकों की मदद से 103 रन बनाते हुए तहलका मचा दिया. अपने पहले ही आईपीएल सीजन प्रियांश ने 17 मुकाबलों में 27.94 की औसत के साथ 475 रन बनाए, जिसमें एक शतक दो अर्धशतक भी शामिल थे. इस दौरान उनके बल्ले से 25 छक्के और 55 चौके निकले. डीपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज प्रियांश आर्य दूसरे सीजन भी इस लीग में अपनी धाक जमाने को तैयार हैं. यदि वह अपने इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो निश्चित तौर पर जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

यूपी मे घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, कानपुर-बलिया समेत इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, पड़ेगी भयंकर ठंड

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों में…

authorimg

Scroll to Top